कोरोना वैक्सीन को लेकर केजरीवाल का बयान- अगर केंद्र दिल्ली में मुफ्त कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने में विफल रहा तो हम मुहैया कराएंगे

कोरोना वैक्सीन को लेकर केजरीवाल का बयान- अगर केंद्र दिल्ली में मुफ्त कोविड-19 टीका उपलब्ध कराने में विफल रहा तो हम मुहैया कराएंगे

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नई दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार लोगों को कोरोना वायरस का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने में नाकाम रहती है तो दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को मुफ्त टीका लगवाएगी।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मकर संक्रांति, पोंगल और ल…

केजरीवाल ने कहा कि वह पहले ही केंद्र सरकार से अपील कर चुके हैं कि देश में निशुल्क टीकाकरण अभियान सुनिश्चित किया जाए क्योंकि ऐसे बहुत लोग हैं जो टीका खरीद नहीं सकते हैं।

पढ़ें- मध्यप्रदेश की राजधानी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली..

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘ हम देखेंगे कि केंद्र सरकार क्या करती है। अगर केंद्र सरकार टीका निशुल्क उपलब्ध नहीं कराती है तो हम दिल्ली के लोगों को इसे निशुल्क मुहैया कराएंगे।’ केजरीवाल ने लोगों से टीके को लेकर अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की।

पढ़ें- Whatsapp की नई पॉलिसी से यूजर्स में निराशा, अब इन द…

उन्होंने कहा, ‘ मेरा मानना है कि केंद्र और हमारे वैज्ञानिक सभी प्रोटोकॉल और सुरक्षा का अनुसरण करने के बाद टीका लेकर आए हैं। इसलिए किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए और लोगों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।’

पढ़ें- भरे बाजार युवक के साथ पार्षद द्वारा मारपीट का मामला, 

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीका लोगों को वायरस और दर्द से राहत देगा जो वह बीते एक साल से झेल रहे हैं। दिल्ली के 89 केंद्रों में टीकाकरण अभियान शनिवार से शुरू होगा।