नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी घेरलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने विमान कंपनियों को सभी यात्रियों के पैसे रिफंड करने का निर्देश दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन अवधि के पहले चरण (25 मार्च -14 अप्रैल) के दौरान टिकट बुक किया है, तो एयरलाइन पूरा पैसा रिफंड करेगी। टिकट कैंसिल करने के अनुरोध की तारीख से 3 सप्ताह की अवधि के भीतर रिफंड मिल जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लॉकडाउन अवधि और वापसी नीति के दौरान अग्रिम टिकट बुकिंग के बारे में कल सभी निजी एयरलाइंस के सीईओ को बुलाया था। सभी सीईओ वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए थे।
यदि किसी यात्री ने लॉकडाउन अवधि के पहले चरण (25 मार्च -14 अप्रैल) के दौरान टिकट बुक किया है, तो एयरलाइन पूरा पैसा रिफंड करेगी। टिकट कैंसिल करने के अनुरोध की तारीख से 3 सप्ताह की अवधि के भीतर रिफंड मिल जाएगा: नागरिक उड्डयन मंत्रालय pic.twitter.com/cDxpzkS61W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2020
Read More: अधिकारियों-कर्मचारियों को सीएम का निर्देश, कहा- नोडल अधिकारी हर फोन कॉल करें अटेंड, वरना…
Government is forming guidelines to facilitate air travellers with their booking issues and refund discrepancies so far. Government to come out with these guidelines soon. https://t.co/Fk0txrFaL9
— ANI (@ANI) April 16, 2020