चाईबासा (झारखंड), 11 जनवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक माओवादी रोधी अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को सुरक्षा कर्मियों ने माओवादियों द्वारा लगाया गया एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरालगाडा गांव के समीप एक जगंल में माओवादियों द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद किया।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि बम निरोधक दस्ते ने सात किलोग्राम वजनी आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बयान में बताया कि मिसिर बेसरा सहित प्रतिबंधित माओवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल पिछले एक वर्ष से जिले के मुख्य कोल्हान क्षेत्र में खोज अभियान में लगे हुए हैं।
बयान के मुताबिक, मिसिर बेसरा पर एक करोड़ रुपये का इनाम है। अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)