पुलवामा में सेना के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला, आतंकियों और जवानों के बीच एनकाउंटर

पुलवामा में सेना के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला, आतंकियों और जवानों के बीच एनकाउंटर

  •  
  • Publish Date - August 2, 2019 / 03:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्‍ली। जम्‍मू और कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों ने जाहिदबाग इलाके में 55 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की गाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला किया है। हालांकि इस हमले में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

पढ़ें- कुलभूषण जाधव के लिए पाकिस्‍तान ने भारत को दिया कॉन्सुलर एक्‍सेस का प्रस्‍ताव, आज दोपहर 3 बजे भारतीय अधिकारी को बुलाया

आज सुबह जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। यह मुठभेड़ शोपियां के पंडोशान गांव में हो रही है। सुरक्षाबलों को गांव के एक घर में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इस गांव में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में करीब 28 हजार अतिरिक्त जवान किए जा .

इससे पहले 27 जुलाई को शोपियां और कुपवाड़ा जिलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां शहर के बोनबाजार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस ने कहा था, “जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के चारों ओर घेराबंदी कड़ी की गई, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए थे.”

नशे के कारोबार पर गृह मंत्री की चेतावनी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/etmXOzNvJRQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>