इडुक्की। केरल के इडुक्की जिले के राजमाला इलाके में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या अब 42 हो गई है। शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बड़ी संख्या में लोग हादसे का शिकार हो गए थे। रविवार को 16 और शव निकाले गए। जिसके बाद मृतकों की संख्या भी बढ़ गई।
#UPDATE Death toll rises to 42 in Rajamala landslide incident after 16 bodies were found today: Idukki District Collector to ANI. #Kerala https://t.co/d8ktHeYyJ4
— ANI (@ANI) August 9, 2020
ये भी पढ़ें:101 सैन्य उपकरणों की सूची देखिए, इनके आयात पर सरकार ने लगाई है रोक
उधर, घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन विभाग की ओर से बडे़ पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही स्निफर कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। अभी भी यहां कई लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 6 मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी
बता दें कि शुक्रवार को यहां भारी बारिश के बाद चाय बागान में भूस्खलन हो गया, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे श्रमिक कीचड़ में दब गए। पानी का बहाव तेज होने और मिट्टी गीली होने की वजह से वहां पर बनी श्रमिक बस्ती भी उजड़ गई। इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को दुःख जताया था और पीड़ितों को मुआवजे का एलान किया था।
ये भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते तो दूसरे को बनाइए’ कांग्रेस की…