बिल गेट्स ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में आपका प्रयास सराहनीय

बिल गेट्स ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- कोरोना के खिलाफ जंग में आपका प्रयास सराहनीय

  •  
  • Publish Date - April 22, 2020 / 03:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से बचाव और राहत के लिए दुनिया के कई देशों में प्रयास जारी है। वहीं दूसरी ओर भारत में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन भारत के कुछ ही ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कोरोना का प्रकोप ज्यादा है। फिलहाल यहां हालात काबू में है। इसी बीच दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ भारत के प्रयासों के लिए उनकी तारीफ की है। उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी द्वारा किए पहल को सराहा है।

Read More: गंदे पानी के कारण राजधानी में बढ़ रहे पीलिया के मरीज, 24 घंटे में मिले 16 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 449

बिल गेट्स ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करता हूं। देश में हॉटस्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना सराहनीय है। आपने रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन पर भी काफी जोर दिया है।

Read More: लॉक डाउन के दौरान शादी और अंतिम संस्कार के लिए लेनी होगी SDM की अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

बिल गेट्स ने आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ करते हुए अपनी चिट्ठी में कहा है कि ‘मुझे खुशी है कि आपकी सरकार इस महामारी से लड़ाई में अपनी डिजिटल क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर रही है। आपकी सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है, जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगाने के साथ-साथ और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करती है।’

Read More: बड़ी राहत: 44 कोरोना मरीजों ने जीती जंग, नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी