शिमला में एशिया के सबसे बड़े प्राकृतिक ‘रिंक’ पर ‘आइस स्केटिंग’ सत्र की शुरुआत

शिमला में एशिया के सबसे बड़े प्राकृतिक 'रिंक' पर 'आइस स्केटिंग' सत्र की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 06:54 PM IST

शिमला, 11 दिसंबर (भाषा) शिमला में इस मौसम के पहले ‘आइस स्केटिंग’ सत्र की बुधवार को शुरुआत हुई और इसी के साथ ही यहां सर्दियों के मौसम का आकर्षण और बढ़ गया है।

एशिया के सबसे बड़े ‘आइस स्केटिंग रिंक’ पर बड़ी संख्या में लोग बर्फ पर ‘ग्लाइडिंग’ के रोमांच का आनंद लेने के लिए एकत्र हुए हैं।

पिछले साल ‘आइस स्केटिंग’ सत्र की 18 दिसंबर को शुरुआत हुई थी। इस साल यह नौ दिसंबर से प्रारंभ होना था, लेकिन भारी बारिश और हिमपात के कारण इसमें खलल पड़ा और दो दिन विलंब से इसका उद्घाटन हुआ।

‘आइस रिंक’ के तैयार होने के लिए साफ़ आसमान और कम तापमान ज़रूरी है। आइस रिंक वह क्षेत्र होता है जहां सतह पर बर्फ की मोटी परत होती है जिस पर स्केटिंग की जा सके।

बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से आई गिरावट स्केटिंग के शौकीनों के लिए लाभदायक साबित हुई है, क्योंकि दो दिन के भीतर ही पानी के फिर से जमने के कारण बर्फ की मोटी परत बन गई है।

शिमला आइस स्केटिंग क्लब के आयोजन सचिव रजत मल्होत्रा ​​ने बताया कि पहला आधिकारिक (सुबह का) सत्र आज शुरू हो गया।

उन्होंने कहा, ‘अगर मौसम अनुकूल रहा तो शाम के सत्र चार-पांच दिन में शुरू हो जाएंगे।’

उन्होंने आगे बताया कि स्कूल की परीक्षाएं खत्म होने के बाद भीड़ बढ़ेगी।

शिमला आइस स्केटिंग क्लब में वर्तमान में लगभग 300 सदस्य हैं।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश