रायपुर : IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024 Live : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी IBC24 द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया जा रहा है। रायपुर के बेबीलोन कैपिटल में यह पूरा समारोह आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गोयल ग्रुप चेयरमेन के सुरेश गोयल समेत बड़ी संख्या में दिग्गज नेता, गणमान्य नागरिक व स्वर्ण शारदा सम्मान के लिए चयनित प्रतिभावान, मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
Today News and LIVE Updates 31 July 2024: ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, “आज हमने दिल्ली सचिवालय में UPSC के बहुत सारे अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने हमें यहां बुलाया और छात्रों से मिलने के लिए कहा। दिल्ली सरकार जो कानून लाने जा रही है, हम उसके बारे में UPSC अभ्यर्थियों से बात करने आए हैं। हम यहां छात्रों की मांगों के बारे में बात करने आए हैं…”
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और मेयर शेली ओबेरॉय ने ओल्ड राजिंदर नगर घटना को लेकर विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की। pic.twitter.com/KpZ2ODhpWz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
रायपुर: Swearing in of Governor Ramen Deka छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका ने आज राजभवन में 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा उन्हें शपथ दिलाई। शपथ से पहले रामेन डेका ने आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ में उनकी धर्मपत्नी रानी डेका काकोटी भी मौजूद रहीं।
वायनाड: Wayanad Landslides LIVE Updates 31 July 2024 मंगलवार को केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन से अबतक 146 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी 90 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि बारिश के बाद लैंडस्लाइड से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF को लगाया गया है। केरल सरकार ने इस घटना में दो दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है।
Read More: ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है’, भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ने रोते हुए कही ये बात
Wayanad Landslides LIVE Updates 31 July 2024 आपको बता दें कि वायनाड में मौसम अभी भी खराब है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की वजह से यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसलिए रेस्क्यू टीम को काफी मुश्किल आ रही है। वहीं पीड़ित परिवार मलबे में दबे अपनों की तलाश कर रहे हैं। ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही हैं।
मुख्यमंत्री के मुताबिक जिस जगह (मुंडक्कई) पर यह भूस्खलन हुआ, वह उच्च जोखिम वाले आपदा क्षेत्र में आता है और वहां लोग नहीं रहते हैं। वहां से मिट्टी, पत्थर और चट्टानें लुढ़क कर चूरलमाला पर आ गईं, जो भूस्खलन की शुरुआत वाले स्थान से 6 किलोमीटर दूर है। यह कोई संवेदनशील स्थान नहीं है और यहां कई लोग सालों से रह रहे हैं। इसके मद्देनजर यहां बड़ी जनहानि हुई है।