रायपुर: ibc24 news beats aajtak रायपुर: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 लगातार तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। तरक्की की इस कड़ी में चैनल ने एक और आयाम गढ़े हैं। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर इंगेजमेंट के मामले में IBC24 ने मार्च महीने में (3 Mar 2022-30 Mar 2022) कई बड़े चैनल और मीडिया संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। अब IBC24, aajtak को पीछे छोड़ दिया है और ABP News के बाद दूसरे नंबर पर है। जबकि IBC24 के फॉलोवर aajtak से लगभग 25 गुना और ABP News से 21 गुना कम है।
Read More: पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर पुलिस ने की पिटाई, शख्स ने जहर खाकर की खुदकुशी, एएसआई निलंबित
ibc24 news beats aajtak आंकड़ों पर गौर करें तो IBC24 का मार्च महीने में 27 मिलियन इंगेजमेंट है। जबकि aajtak का 23.7 और ABP News का 52.6 मिलियन इंगेजमेंट है। वहीं, फॉलोवर्स की बात करें तो aajtak के 25.7 मिलियन फॉलोवर्स, ABP News के 21.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। जबकि IBC24 के पास सिर्फ 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
Read More: सस्पेंड किए गए इस जिले के कलेक्टर, कथित गड़बड़ी के बाद इस राज्य सरकार ने की कार्रवाई
इतने कम फॉलोवर्स के साथ देश के नामी मीडिया संस्थानों को चुनौती देना वाकई बड़ी बात है। ज्ञात हो कि चैनल और पोर्टल के दर्शकों के मामले में IBC24 छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन चैनल है।
Read More: यहां है असली महंगाई.. 100 रुपए हुई एक कप चाय की कीमत, पेट्रोल 254 तो डीजल 175 रुपए के पार