IB Chief Tapan Deka: IB प्रमुख तपन डेका बने रहेंगे इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ, एक साल के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल

IB Chief Tapan Deka: खुफिया ब्यूरो (IB) के प्रमुख तपन कुमार डेका की जिम्मेदारी में बढ़ोतरी करते हुए उनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ाई गई है।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 07:17 AM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 07:17 AM IST

नई दिल्ली : IB Chief Tapan Deka: खुफिया ब्यूरो (IB) के प्रमुख तपन कुमार डेका की जिम्मेदारी में बढ़ोतरी करते हुए उनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ाई गई है। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : Coat-pocket edition Constitution: संविधान की ‘लाल किताब’.. क्या हैं संविधान का ये पॉकेट साइज बुक जिसे लहराते हुए विपक्ष कर रहा था प्रदर्शन, जानें इसके बारें में..

एक वर्ष तक बढ़ाया गया तपन कुमार डेका का कार्यकाल

IB Chief Tapan Deka: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने औपचारिक रूप से इस विस्तार को मंजूरी दी है। ऐसे में डेका का कार्यकाल 30 जून, 2024 से आगे एक वर्ष आगे तक जारी रहेगा। जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2024 से आगे एक साल की अवधि के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में डेका की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज आंधी-तूफ़ान के साथ होगी बारिश 

सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

IB Chief Tapan Deka: हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी तपन कुमार डेका खुफिया ब्यूरो में बेहतर अधिकारी को तौर पर काम करते रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देकर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। डेका ने अपना ज्यादातर करियर इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिताया है. वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में अतिरिक्त निदेशक भी रह चुके हैं। डेका ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, विशेषकर घाटी में लक्षित हत्याओं जैसे महत्वपूर्ण मामलों को जिम्मेदारी पूर्वक संभाला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp