IAS Tansfer: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, रातों-रात बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, 22 IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी

एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, रातों-रात बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, IAS Transfer Latest List: Transfer of 6 District Collector and 22 IAS Officer

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 08:53 AM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 09:19 AM IST

जयपुर: IAS Transfer Latest List राजस्थान सरकार ने पुलिस एवं प्रशासनिक ढांचे में एक और बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22 अधिकारियों तथा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए।

Read More : Raipur Marine Drive Murder Case: राजधानी के मरीन ड्राइव में फिर खूनी खेल.. कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की दर्दनाक हत्या, जानें पूरा मामला

IAS Transfer Latest List आदेश के तहत, दो संभागीय आयुक्त एवं छह जिलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा दो रेंज पुलिस महानिरीक्षक का तबादला किया गया है। आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह को पाली के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर जोधपुर का संभागीय आयुक्त व राजस्थान शहरी विकास व बुनियादी ढांचा निगम (रूडसिको) के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र विजय को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा सवाई माधोपुर, डीडवाना, राजसमंद, डीग, ब्यावर व चुरू के जिला जिलाधिकारी बदले गए हैं।

Read More : सर्व पितृ अमावस्‍या पर लगने जा रहा सूर्य ग्रहण, इन राशि वालों पर छाएंगे संकट के बादल, रहना होगा सावधान