नई दिल्लीः IAS Transfer News केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह अरुणीश चावला को राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1992 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी चावला फार्मास्यूटिकल्स सचिव के पद पर थे। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, उन्हें वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। संजय मल्होत्रा को इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद राजस्व सचिव का पद खाली हो गया था। आदेश के अनुसार, नियमित नियुक्ति तक चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
IAS Transfer News इसमें कहा गया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) छत्तीसगढ़ कैडर के अमित अग्रवाल को चावला की जगह नया फार्मास्यूटिकल्स सचिव नियुक्ति किया गया है। आदेश के मुताबिक, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी जोशी को पिछले साल मई में मणिपुर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। उस समय वह शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। आदेश के अनुसार, कपड़ा सचिव रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय सेठी, जो मौजूदा समय में अपने कैडर राज्य महाराष्ट्र में कार्यरत हैं, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नये सचिव होंगे। वह नीलम शम्मी राव की जगह लेंगे, जिन्हें रचना शाह के स्थान पर कपड़ा सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश के मुताबिक, वर्तमान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विशेष सचिव पद पर तैनात नीरजा शेखर उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की महानिदेशक होंगी।
अरुणीश चावला को केंद्र सरकार द्वारा राजस्व सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
अरुणीश चावला भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1992 बैच के अधिकारी हैं और बिहार कैडर से संबंधित हैं।
चावला की जगह फार्मास्यूटिकल्स सचिव के रूप में अमित अग्रवाल को नियुक्त किया गया है, जो छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव नियुक्त किया गया है।
रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, वह पहले कपड़ा सचिव थीं।
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
3 hours ago