जयपुर: IAS Tina Dabi and IAS Pradeep Gawandeलोकसभा चुनाव के बाद से प्रदेश के सरकारी महकमों में अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने कल यानि गुरुवार देर रात बड़े स्तर पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कई जिला कलेक्टरों का भी नाम शामिल है।
IAS Tina Dabi and IAS Pradeep Gawande कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 108 अफसरों का नाम शामिल है, जिसमें 13 जिला कलेक्टर हैं। वहीं, इस सूची में देश की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गावंडे का भी नाम शामिल है।
कार्मिक विभाग द्वारा देर रात जारी सूची के अनुसार जितेंद्र कुमार सोनी को जयपुर का जिला कलेक्टर बनाया है। जबकि हरीमोहन मीणा को डीग का कलेक्टर बनाया गया है। अलवर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता का तबादला कर दिया है। अर्तिका शुक्ला को अलवर का कलेक्टर बनाया है। आईएएस डाॅ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया गया है। टीना डाबी के पति गवांडे को सरकार ने पहली बार प्राइम पोस्टिंग दी है। इससे पहले आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद पर कार्यरत थे। जबकि रामावतार मीणा जिला कलेक्टर झुंझुनूं बनाया गया है। शुभम चौधरी जिला कलेक्टर राजसंमद, किशोर कुमार जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा और लोकबंधु जिला कलेक्टर अजमेर लगाए गए है।