IAS Rahul removed from the post of director of Raja Ji National Park : देहरादून। राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक पद से आईएफएस अफसर राहुल को हटा दिया गया है। राजा जी नेशनल पार्क के निदेशक पद पर आईएएस अफसर राहुल की नियुक्ति को 3 सितंबर को निरस्त कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान इस तथ्य से न्यायालय को भी अवगत कराया गया।
IAS Rahul removed from the post of director of Raja Ji National Park : इस पर उच्चतम न्यायालय द्वारा याचिका को निरस्त करते हुए निस्तारित कर दिया गया। उत्तराखंड सरकार की तरफ से सीनियर अधिवक्ता ए एन एस नंदकर्णी ने बताया कि राज्य सरकार ने राजाजी नेशनल पार्क के डायरेक्टर पद पर आईएफएस राहुल की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है जिसके बाद याचिका को निरस्त कर दिया गया है।