नई दिल्ली : FIR Against IAS Pooja Khedkar : IAS पूजा खेड़कर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने UPSC की शिकायत पर IAS पूजा खेड़कर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी अधिनियम और विकलांगता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। UPSC ने पुलिस को शिकायत दी है कि पूजा खेड़कर ने अपना नाम, अपने पिता और माता का नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी पहचान बदलकर परीक्षा नियमों के तहत स्वीकार्य सीमा से अधिक प्रयास किए।
FIR Against IAS Pooja Khedkar : बता दें कि, पिछले दिनों पूजा खेड़कर की मां भी विवादों में आई थीं, जब उनके हाथ में पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस घटना के बाद से ही पूजा की मां और पिता दोनों ही फरार चल रहे थे। इसके बाद पूजा खेड़कर की मां को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें 20 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।