आईएएस अधिकारी मधुप व्यास उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किये गए

आईएएस अधिकारी मधुप व्यास उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किये गए

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को किए गए संयुक्त सचिव स्तर के बड़े नौकरशाही फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी मधुप व्यास को निर्वाचन आयोग का उप निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 2000 बैच के आईएएस अधिकारी व्यास को पांच साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया कि आईएएस अधिकारी प्रसन्ना आर. और सुषमा चौहान को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

आदेश में कहा गया कि भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) 1999 बैच के अधिकारी कमला कांत त्रिपाठी को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम), नीति आयोग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

शुक्रवार को किए गए फेरबदल में विभिन्न सिविल सेवाओं के 34 अधिकारियों को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त किया गया है।

मुक्तानंद अग्रवाल को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि प्राजक्ता एल. वर्मा को परमाणु ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव, लखपत सिंह चौधरी को कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव तथा साकेत कुमार को वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

भाषा प्रीति अमित

अमित