गांधी-विरोधी ट्वीट पर बवाल के बाद महिला IAS का यूटर्न, सोशल मीडिया पर लिखा सत्यमेव जयते

गांधी-विरोधी ट्वीट पर बवाल के बाद महिला IAS का यूटर्न, सोशल मीडिया पर लिखा सत्यमेव जयते

  •  
  • Publish Date - June 2, 2019 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका की उप निगमायुक्त के पद पर पदस्थ महिला आईएएस निधि चौधरी ने द्वारा किए गए गांधी-विरोधी ट्वीट को लेकर मचे बवाल के बाद उन्होंने यू टर्न ले लिया। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सत्यमेव जयते पोस्ट किया है। बता दें कि बीते दिनों निधी चौधरी ने 17 मई को अपने ट्वीट में लिखा था कि इस साल 150वीं जयंती का कितना सुन्दर समारोह चल रहा है। अब वक्त आ गया है कि हम अपने नोटों से उनका चेहरा हटाएं, दुनिया से उनकी प्रतिमाएं हटाएं, उनके नाम वाली संस्थाओं और सड़कों का फिर से नामकरण करें। हमारी ओर से यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 30-01-1948 के लिए धन्यवाद गोडसे।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मेरे जीवन में कैसे भी हालात हों, मैं अपने मूल्यों से डिगने वालों में नहीं हूं और मेरे मूल्य गांधीजी की विचारधारा से आते हैं। <br>अनेक वर्षों से मेरा WhatsApp status &quot;सत्यमेव जयते&quot; है।<br>मुझे पूर्ण विश्वास है कि सत्य की विजय होगी ।<a href=”https://t.co/JfOCzOopbw”>https://t.co/JfOCzOopbw</a></p>&mdash; Nidhi Choudhari