कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) आर जी कर अस्पताल के बलात्कार-हत्याकांड मामले में यहां अधीनस्थ अदालत से मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराये जाने का स्वागत करते हुए मृत चिकित्सक की मां ने शनिवार को कहा कि वह अब भी अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने एवं उन्हें दंडित किये जाने का बाट जोह रही हैं।
अधीनस्थ अदालत द्वारा रॉय को दोषी ठहराये के बाद मृत चिकित्सक की मां ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ संजय दोषी है, यह बात जैविक साक्ष्यों से साबित हो गयी। वह अदालत में सुनवाई के दौरान चुप रहा, यह भी साबित करता है कि मेरी बेटी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने में उसका हाथ था। लेकिन वह अकेला नहीं था, ऐसे और भी लोग हैं जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसलिए, न्याय नहीं मिला है।’’
उन्होंने कहा कि वह और उनके पति अपने जीवन के आखिर दिन तक न्याय के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला खत्म नहीं हो गया। यह तभी खत्म होगा जब हमारी बेटी की हत्या में शामिल अन्य लोगों को सजा मिल जायेगी। हम उस दिन का इंतजार करेंगे… उस दिन तक हम सो नहीं पाएंगे। बस अब हम यही हम चाहते हैं।’’
सियालदह की अदालत ने सरकारी आज जी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एक चिकित्सक की बलात्कार के बाद कर दी गयी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रॉय को दोषी ठहराया है।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने कहा कि अदालत सोमवार को सजा सुनायेगी।
पिछले साल नवंबर में बंद कमरे में सुनवाई शुरू होने के करीब दो महीने बाद इस मामले में फैसला सुनाया गया है। यह फैसला नौ अगस्त, 2024 को अपराध होने के 162 दिन बाद आया है।
रॉय को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार), 66 और 103(1) के तहत बलात्कार और हत्या का दोषी पाया गया। बाकी दो धाराओं का संबध मौत एवं हत्या से है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
राजकुमार