Home » Country » 'I will bring one lakh such youth in the country's politics, in whose family no one has been in politics before'- PM Modi
LIVE NOW
Today Latest News and Live Updates 11 December : ‘देश की राजनीति में मैं एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई राजनीति में नहीं रहा हो’-PM मोदी
Today Latest News and Live Updates 11 December : 'देश की राजनीति में मैं एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई राजनीति में नहीं रहा हो'-PM मोदी
Publish Date - December 11, 2024 / 08:59 AM IST,
Updated On - December 11, 2024 / 07:26 PM IST
यहां पढ़े देश-दुनिया की लेटेस्ट अपडेट खबरें
दिल्ली।Today Latest News and Live Updates 11 December : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं… मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में मैं एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई राजनीति में नहीं रहा हो। देश के भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है। इस काम को करने के लिए अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक आयोजन अगले महीने होने जा रहा है। विकसित भारत युवा नेता संवाद- इसमें देशभर से करोड़ों युवा हिस्सा लेंगे। वे विकसित भारत के लिए अपने विचार देंगे…”
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 को संबोधित करते हुए कहा, “मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं… मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में… pic.twitter.com/VSSywuSCBX
Today Latest News and Live Updates 11 December : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में चल रही साय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई है। बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, पुलिस भर्ती परीक्षा में ऊंचाई और सीना माप में छूट मिलेगी। ST अभ्यर्थियों को केवल एक बार के लिए छूट मिलेगी। राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड विकास के साथ MOU किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
(Sai Cabinet Ke Bade Faisle)
मंत्रिपरिषद द्वारा द्वितीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2024-2025 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं के छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई और सीना के निर्धारित मापदण्ड में एक बार के लिए छूट प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में सूबेदार, उपनिरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमाण्डर की सीधी भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में निर्धारित न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर तथा सीना बिना फुलाये 78 से.मी. एवं फुलाने पर 83 से.मी. केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए केवल एक बार के लिए छूट देने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य में डेयरी उद्यमिता को प्रोत्साहन देने एवं दुग्ध संकलन तथा प्रसंस्करण में वृद्धि हेतु राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एम.ओ.यू. करने का निर्णय लिया गया। इससे नवीन तकनीक के उपयोग के साथ ही दुग्ध महासंघ के प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि होगी। अनुसूचित क्षेत्रों में दुधारू पशु उत्प्रेरण से स्वरोजगार में वृद्धि के साथ ही दुग्ध उत्पादन की लागत कम होगी तथा दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही प्रदेश के दुग्ध उत्पादक कृषकों के दुग्ध विक्रय के लिए सुदृढ़ व्यवस्था स्थापित हो सकेगी।
छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 में संशोधन बाबत् छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितिकरण (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
राजधानी रायपुर में 15 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान वाहनों के लाईफ टाईम रोड टैक्स पर एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया तथा प्रदेश के सभी डीलरों को इस सुविधा का लाभ वाहन क्रेताओं को दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए सुदृढ़ वातावरण तैयार करने, खेल संस्कृति को बढ़ावा देने तथा राज्य के खिलाड़ियों के लिए सुदूर ग्रामीण अंचलों से लेकर जिला मुख्यालय में खेल हेतु आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके तहत छत्तीसगढ़ में खेल क्लब को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित पंजीकृत समितियों को खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलोें को पुनर्जीवित किया जाएगा। ओलम्पिक खेलों को ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में बढ़ावा देने के साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने पर उनको शत-प्रतिशत यात्रा व्यय तथा खेल उपकरण की सुविधा देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित अतिशेष (सरप्लस) धान के निराकरण के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया। कैबिनेट ने खरीफ सीजन में उपार्जित शतप्रतिशत धान की कस्टम मिलिंग उसी खरीफ सीजन में पूरा कर जमा कराने तथा इस साल के अतिशेष धान का चावल केन्द्रीय पूल के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम में सितम्बर 2025 तक उपार्जित किए जाने के लिए लक्ष्य वृद्धि हेतु प्रस्ताव धान खरीदी समाप्त होते ही भारत सरकार को पुनः भेजे जाने के संबंध में चर्चा की गई तथा अतिशेष धान का निराकरण नीलामी से करने की अनुमति दी गई है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग हेतु फोर्टिफाईड राईस कर्नेल की व्यवस्था के संबंध में फोर्टिफाईड चावल जमा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा NeML के माध्यम से दर का निर्धारण पश्चात् आपूर्ति प्रारंभ होने तक गत् खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 अनुसार मिलरों द्वारा एफआरके निर्माताओं से भारत सरकार द्वारा निर्धारित दर के अधीन फोर्टिफाईड राईस कर्नेल (FRK) क्रय कर फोर्टिफाईड चावल जमा किये जाने की अनुमति दी गई है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन राशि 80 रूपए करने का निर्णय लिया।
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की प्रथम किश्त प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन् 1994) की धाराओं में संशोधन संबंधी छत्तीसगढ़ पंचायत राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 (संशोधन) विधेयक 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम 1961 (संशोधन) विधेयक 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
भोपाल। “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना” योजना ने हितग्राही महिलाओं का सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण बदला है। समय पर खातों में पैसे आने से सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों का प्रबंधन करना भी लाड़ली बहनों के लिए आसान हो गया है। “मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान” के शुभारंभ में 11 दिसम्बर को योजना के 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों को 19वीं किश्त के रूपये 1572.75 करोड़ रूपये खातों में ट्रांसफर कर दी है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 11 दिसंबर 2024 को शाम करीब 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024’ के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे। ग्रैंड फिनाले में 1,300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
दमिश्क। Syria Latest News : सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने मंगलवार को कहा कि इजराइल ने सीरिया में भारी हवाई हमले किए हैं और उसके सैनिक देश में और अंदर घुस गए हैं। इजराइली रक्षा मंत्री ने घोषणा की कि उनकी सेना ने सीरिया की नौसेना को नष्ट कर दिया है। इजराइल ने विद्रोहियों द्वारा सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद सीरिया के अंदर ‘बफर जोन’ में घुसने की बात स्वीकार की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसके सैनिक उस क्षेत्र से आगे गए हैं या नहीं, जिसे 50 साल से भी पहले स्थापित किया गया था। इजराइल ने इस बात से इनकार किया है कि वह सीरिया की राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहा है।
भारत सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रमों के बाद वहां फंसे 75 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बीते मंगलवार की देर रात को विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के बाद देश में हालात तनावपूर्ण हो गए थे, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद, दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने मिलकर निकासी अभियान को अंजाम दिया। भारतीय नागरिकों को सीरिया से लेबनान पहुंचाया गया। वहां से वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों के जरिए भारत लौटेंगे।
भोपाल। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तर भारत में शीतलहर का असर बढ़ने की संभावना जताई गई है, जबकि दक्षिण भारत और पश्चिमी भारत में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। बात करें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते मध्यप्रदेश में दिसंबर की सर्दी ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भिलाई
अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुसी कार
दुकान में चाय पी रहे 3 लोगों को आई चोट
1 की हालत गंभीर, इलाज जारी
कार ड्राइवर को चक्कर आने से हुआ हादसा
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का मामला
11 Dec 2024 06:54 PM (IST)
CM विष्णुदेव साय का कल बिलासपुर दौरा
बिलासपुर_
CM विष्णुदेव साय का कल बिलासपुर दौरा
तखतपुर में जिला विकास सम्मलेन में करेंगे शिरकत
451 करोड़ के 134 विकास कार्यों की देंगे सौगात
हितग्राहियों को सामाग्रियों का भी करेंगे वितरण
शासकीय जेएमपी कॉलेज परिसर में होगा कार्यक्रम
11 Dec 2024 06:53 PM (IST)
सट्टा कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई
बिलासपुर: सट्टा कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई
सट्टापट्टी लिखते 2 आरोपी गिरफ्तार
19 हजार 700 रु नगद और लाखों का सट्टापट्टी जब्त
सरकंडा थाना पुलिस की कार्रवाई
11 Dec 2024 06:37 PM (IST)
सुरक्षाबलों के जवानों ने किया 3 IED बरामद
बीजापुर:
सुरक्षाबलों के जवानों ने किया 3 IED बरामद
एक 10 किलो और दो 5-5 किलो के IED जब्त
IED को जवानों ने किया डिफ्यूज
जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था IED
तर्रेम और गंगालूर थाना पुलिस की कार्रवाई
11 Dec 2024 06:28 PM (IST)
मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए: पीएम मोदी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं... मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में मैं एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई राजनीति में नहीं रहा हो। देश के भविष्य के लिए यह बहुत जरूरी है। इस काम को करने के लिए अलग-अलग तरीके से काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक आयोजन अगले महीने होने जा रहा है। विकसित भारत युवा नेता संवाद- इसमें देशभर से करोड़ों युवा हिस्सा लेंगे। वे विकसित भारत के लिए अपने विचार देंगे..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 को संबोधित करते हुए कहा, "मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है और इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए, सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं... मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में… pic.twitter.com/VSSywuSCBX
हरियाणा और महाराष्ट्र में जो ऐतिहासिक हार मिली ये उसका दर्द है: भाजपा सांसद रवि किशन
दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर कहा, "ये दर्द कहीं और का है जो कहीं और निकल रहा है। हरियाणा और महाराष्ट्र में जो ऐतिहासिक हार मिली ये उसका दर्द है..." शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के बयान पर उन्होंने कहा, "...उन्हें तो लग रहा था कि वे महाराष्ट्र जीत रहे हैं लेकिन जनता को तो केवल पीएम मोदी चाहिए... "
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्ष द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर कहा, "ये दर्द कहीं और का है जो कहीं और निकल रहा है। हरियाणा और महाराष्ट्र में जो ऐतिहासिक हार मिली ये उसका दर्द है..."
"जनादेश परब" के मुख्य अतिथि BJP अध्यक्ष JP नड्डा होंगे
साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 1 बजे से "जनादेश परब" होगा
कार्यस्थल पर मजदूर की मृत्यु हुई तो मिलेगी सहायता राशि
छत्तीसगढ़ सरकार देगी एक लाख रु की सहायता राशि
साय सरकार के 1 साल पूरा होने पर श्रम विभाग का निर्णय
11 Dec 2024 05:28 PM (IST)
. देश के लोग समझ चुके हैं कि INDI गठबंधन के नेता सिर्फ़ अपने परिवार और करीबी पार्टी सदस्यों के विकास के लिए हैं: अग्निमित्रा पॉल
कोलकाता: EVM को लेकर विपक्ष के सुप्रीम कोर्ट जाने पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह बहुत ही हास्यास्पद है कि जब INDI गठबंधन जम्मू कश्मीर और झारखंड में जीतता है तो EVM के साथ छेड़छाड़ नहीं होती लेकिन जब INDI गठबंधन महाराष्ट्र और हरियाणा में हार जाता है तो ऐसा होता है। इसी तरह के मामले सुप्रीम कोर्ट में पहले भी लड़े गए हैं और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इसका EVM से छेड़छाड़ से कोई लेना-देना नहीं है... देश के लोग समझ चुके हैं कि INDI गठबंधन के नेता सिर्फ़ अपने परिवार और करीबी पार्टी सदस्यों के विकास के लिए हैं। सिर्फ़ एक पार्टी और एक आदमी ही भारत को आगे ले जा सकता है - भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।"
#WATCH कोलकाता: EVM को लेकर विपक्ष के सुप्रीम कोर्ट जाने पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "यह बहुत ही हास्यास्पद है कि जब INDI गठबंधन जम्मू कश्मीर और झारखंड में जीतता है तो EVM के साथ छेड़छाड़ नहीं होती लेकिन जब INDI गठबंधन महाराष्ट्र और हरियाणा में हार जाता है तो ऐसा होता… pic.twitter.com/E88KO6nu99
पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर हमारी सनातनी संस्कृति में एक ऐतिहासिक मंदिर है: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर हमारी सनातनी संस्कृति में एक ऐतिहासिक मंदिर है... यह चार धामों में से एक धाम है... राज्य सरकार के दस्तावेज़ के अनुसार यह(दीघा जगन्नाथ सांस्कृतिक केंद्र) एक सांस्कृतिक केंद्र है न कि मंदिर... हमारे संविधान में किसी भी सरकार को किसी भी करदाता के पैसे को किसी भी धार्मिक स्थान पर निवेश करने की अनुमति नहीं है... वे(ममता बनर्जी) झूठ बोल रही हैं... हमारे देश और पूरी दुनिया के सनातनी लोग पुरी धाम का सम्मान करते हैं। हम ममता बनर्जी द्वारा इस प्रकार के असंवैधानिक प्रयासों को अनुमति नहीं दे रहे हैं..."
#WATCH कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर हमारी सनातनी संस्कृति में एक ऐतिहासिक मंदिर है... यह चार धामों में से एक धाम है... राज्य सरकार के दस्तावेज़ के अनुसार यह(दीघा जगन्नाथ सांस्कृतिक केंद्र) एक… https://t.co/aR8CDCvvb3pic.twitter.com/1mRAiyRu6h
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले भी इस दौरान मौजूद रहे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले भी इस दौरान मौजूद रहे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
जशपुर: ठगी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
डीलर बनाने के एवज में लाखों रुपए की ठगी
अन्तर्राजीय ठग ने की 9.25 लाख रु की ठगी
पुलिस ने 6 आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार
आरोपी से पासबुक और मोबाइल किया जब्त
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
11 Dec 2024 05:14 PM (IST)
नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत की
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत की।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत की।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 को वर्चुअली किया संबोधित
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, "आप सबको याद होगा मैंने हमेशा लाल किले से एक बात कही है, मैंने कहा है 'सबका प्रयास'। आज का भारत सबके प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का दिन इसी का एक उदाहरण है... मैं पहले भी कई हैकथॉन का हिस्सा रहा हूं। आपने कभी निराश नहीं किया। हमेशा मेरा विश्वास बढ़ाया है। आपके पहले जो टीमें रही हैं उन्होंने जो सुझाव दिए वो आज अलग-अलग मंत्रालयों में बहुत काम आ रहे हैं..."
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2024 को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा, "आप सबको याद होगा मैंने हमेशा लाल किले से एक बात कही है, मैंने कहा है 'सबका प्रयास'। आज का भारत सबके प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ सकता है। आज का दिन इसी का एक उदाहरण है...… pic.twitter.com/ra3gt4gDe2
जबलपुर- गीता को आत्मसात करने की सबसे ज्यादा ज़रूरत है भाजपाईयों को : विधायक लखन घनघोरिया
जबलपुर- पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का बयान
गीता को आत्मसात करने की सबसे ज्यादा ज़रूरत है भाजपाईयों को
साम्प्रदायिक राजनीति करने वालों को गीता की ज्यादा ज़रुरत क्योंकि श्रीकृष्ण ने पढ़ाया था सद्भाव का पाठ
धर्मान्धता की ओर ले जाने वाले मुद्दों को उठाना रह गया है भाजपा का काम
भगवान कृष्ण और गीता को किसी धर्म से बांधकर ना देखा जाए
पारिवारिक संस्कारों से मिल जाती है धार्मिक शिक्षा
जो अब तक बच्चों में नहीं डाल पाए गीता के संस्कार वो अब पाठ्यक्रम की बात करें ये बड़ा अजीब
गीता,कुरान,बाईबल हमारे रहन सहन में सब हों पाठ्यक्रम में शामिल
स्वामी राघवदेवाचार्य के बयान पर बोले
सत्ता के नज़दीक पहुंचने की संतों की होड़ ने देश में बना दिए अजीब माहौल
कांग्रेस-भाजपा का सवाल नहीं धर्म अंतरमन की है बात।
11 Dec 2024 04:33 PM (IST)
सूरजपुर: पत्नी ने पति पर डाला एसिड
सूरजपुर: पत्नी ने पति पर डाला एसिड
पति ने पत्नी पर लगाया आरोप
10 दिन से बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप
घायल पति का अस्पताल में इलाज जारी
जयनगर थाना पुलिस जांच में जुटी
कमलपुर इलाके की घटना
11 Dec 2024 04:23 PM (IST)
रायपुर : कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म,
रायपुर :
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक खत्म,
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान,
निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनी,
धान खरीदी को लेकर जो प्रदर्शन हुआ,
उससे सरकार दबाव में आई, थोड़ी स्थिति ठीक हुई ,
लड़ाई अभी बाकी है, कई तरह से किसान परेशान है
धान खरीदी को लेकर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी
11 Dec 2024 04:14 PM (IST)
जबलपुर- धर्म के पथ पर हैं CM मोहन यादव : विधायक नीरज सिंह
जबलपुर- भाजपा विधायक नीरज सिंह का बयान
धर्म के पथ पर हैं CM मोहन यादव
गोवर्धन,दशहरा पर्व आयोजन हो या कृष्ण पाथेय निर्माण, धार्मिक है CM की राह
गीता ज़रूर बनेगी पाठ्यक्रम का हिस्सा
गीता सबको सिखाती है जीवन जीने की कला।
11 Dec 2024 04:09 PM (IST)
पखांजूर- CM विष्णु देव साय पहुंचे पखांजूर
पखांजूर-
CM विष्णु देव साय पहुंचे पखांजूर
डिप्टी CM अरुण साव भी साथ में मौजूद
सुशासन के एक साल कार्यक्रम में होंगे शामिल
नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम में हो रहा कार्यक्रम
ढाई अरब की विकास कार्यों कि देंगे सौगात
11 Dec 2024 03:59 PM (IST)
मैं विरासत को कायम रखूंगा और इसे आगे ले जाऊंगा : RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा
दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, "...मैं विरासत को कायम रखूंगा और इसे आगे ले जाऊंगा...मुझे लगता है कि सभी व्यवसायों, सभी लोगों को निरंतरता और स्थिरता की आवश्यकता है...हम विश्वास, स्थिरता और विकास की थीम को कायम रखेंगे..."
#WATCH दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, "...मैं विरासत को कायम रखूंगा और इसे आगे ले जाऊंगा...मुझे लगता है कि सभी व्यवसायों, सभी लोगों को निरंतरता और स्थिरता की आवश्यकता है...हम विश्वास, स्थिरता और विकास की थीम को कायम रखेंगे..."
मामूली रूप से घायल महिला को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
महिला के चलती बस से गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
एरोड्रम थाना क्षेत्र का मामला
11 Dec 2024 03:26 PM (IST)
धार- आक्रोशित महिलाओं ने किया पुलिस चौकी का घेराव
धार-
आक्रोशित महिलाओं ने किया पुलिस चौकी का घेराव
चोरी और लूट की घटना को लेकर आक्रोश
बीती रात बदमाशों ने 2 घरों में किया चोरी
पुलिस पर लापरवाही और अभद्रता का आरोप
TI की समझाइश के बाद मानी महिलाएं
जीराबाद पुलिस चौकी का मामला
11 Dec 2024 03:04 PM (IST)
गीता जयंती पर जगतगुरू स्वामी राघवदेवाचार्य महाराज का बयान
जबलपुर- गीता जयंती पर जगतगुरू स्वामी राघवदेवाचार्य महाराज का बयान
स्कूल कॉलेजों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाए गीता की शिक्षा
गीता को बनाया जाए औपचारिक शिक्षा का अनिवार्य अंग
ईसाई और मुस्लिम अपने धर्म को अच्छा दिखाने का कर रहे प्रयास
वो कर रहे प्रयास हम भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाकर पूरी दुनिया में पहुंचाएं गीता
गीता बनेगी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी तो देश मे दिखेगी प्रेम,भक्ति और शक्ति
गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने से हर बच्चा जानेगा राम और कृष्ण को
बाइबिल, कुरान को पाठ्यक्रम में शामिल करने के सवाल पर बोले
मुझे औरों से मतलब नहीं बस चाहता हूँ गीता बने शिक्षा का हिस्सा
कांग्रेस के विचार नहीं थे गीता में
अब जिनके गीता में विचार उनसे हमें पूरी उम्मीद : जगतगुरु राघवदेवाचार्य
11 Dec 2024 02:21 PM (IST)
छत्तीसगढ़ में मेयर की टिकट देने सर्वे कराएगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में मेयर की टिकट देने सर्वे कराएगी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे, सर्वे भी कराएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा की जाएगी
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजीव भवन में चल रही बैठक
बैठक से पहले दीपक बैज ने दिया बयान
11 Dec 2024 02:15 PM (IST)
BJP सरकार अपने ही नेताओं सुरक्षा नहीं कर पा रही है: पीसीसी चीफ दीपक बैज
बीजापुर में एक हफ्ते के अंदर 5 लोगों की हत्या
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
BJP सरकार अपने ही नेताओं सुरक्षा नहीं कर पा रही है
कांग्रेस सरकार में BJP टारगेट किलिंग का आरोप लगाती थी
सरकार आदिवासियों को सुरक्षा नहीं दी जा रही है
11 Dec 2024 02:12 PM (IST)
कांग्रेस की राजीव भवन में बैठक शुरू
रायपुर
कांग्रेस की राजीव भवन में बैठक शुरू
दीपक बैज ले रहे हैं सभी जिला अध्यक्षों की बैठक
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयार की जा रही रणनीति
बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा
नगरी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी
तैयारी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा, संगठन को कैसे तैयारी करें चर्चा होगी
जिला अध्यक्षों को नया टास्क दिया जाएगा
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नई रणनीति के साथ तैयारी करेंगे
11 Dec 2024 02:00 PM (IST)
PM मोदी ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती की रचनाओं के संकलन के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती की रचनाओं के संकलन के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आज गीता जयंती का पावन अवसर भी है। श्री सुब्रमण्यम भारती जी की गीता के प्रति गहरी आस्था थी और गीता ज्ञान को लेकर उनकी समझ भी उतनी ही गहरी थी। उन्होंने गीता का तमिल में अनुवाद किया, उसकी सरल और सुगम व्याख्या भी की और आज गीता जयंती, सुब्रमण्यम भारती की जयंती और उनके कामों के प्रकाशन का संयोग, यानी एक प्रकार से त्रिवेणी संगम है।"
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती की रचनाओं के संकलन के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "आज गीता जयंती का पावन अवसर भी है। श्री सुब्रमण्यम भारती जी की गीता के प्रति गहरी आस्था थी और गीता ज्ञान को लेकर उनकी समझ भी उतनी ही गहरी थी।… pic.twitter.com/5I4uVtCe6h
सीधी -
एक पक्ष ने आदिवासी के साथ की मारपीट
जमीन में कब्जे को लेकर हुई मारपीट
एक पक्ष ने आदिवासी के घर को लगाई आग
राजस्व और पुलिस ने जगह खाली कराने का एक सप्ताह का दिया समय
सेमरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी
11 Dec 2024 01:43 PM (IST)
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर चन्द्रशेखर आजाद
दिल्ली: सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने विपक्ष द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर कहा, "देश बहुत उम्मीद के साथ लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पर ध्यान रखता है और अगर विपक्ष में बैठे नेता ये आशंका जाहिर करते हैं कि पदासीन सभापति सत्ता और विपक्ष में भेदभाव करते हैं तो फिर सदन में जिस तरह की परेशानी होती है, उससे देश के जागरुक लोगों पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। विपक्ष ने अगर ये कदम उठाया है तो बहुत पीड़ा में उठाया है, खुशी से नहीं... अगर अब भी सुधार की स्थिति नहीं बनती है तो मेरी भी इच्छा है कि अविश्वास प्रस्ताव सफल हो और बदलाव हो।"
#WATCH दिल्ली: सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने विपक्ष द्वारा राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर कहा, "देश बहुत उम्मीद के साथ लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पर ध्यान रखता है और अगर विपक्ष में बैठे नेता ये आशंका जाहिर करते हैं कि… pic.twitter.com/jeKG4qUqFb
गीता जयंती के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
भोपाल
गीता जयंती के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा
भोपाल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
लाडली बहन योजना हितग्राही महिलाओं को सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर की गई
मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा
जनहित योजनाओं को लागू किया जा रहा
इस पावन मौके पर जनकल्याण योजना की शुरुआत की गई
11 Dec 2024 01:16 PM (IST)
अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार
दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंध को छिपाने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया है..."
#WATCH दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंध को छिपाने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया है..." pic.twitter.com/nuhTr3uYXV
बीजापुर-
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर
मौके से 9mm पिस्टल बरामद
भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद
मुनगा के जंगल में हुई मुठभेड़
गांगलुर थाना क्षेत्र का मामला
11 Dec 2024 01:02 PM (IST)
MP के पुलिस थानों में मन्दिर निर्माण का मामला
जबलपुर- MP के पुलिस थानों में मन्दिर निर्माण का मामला
HC में दायर हुई हस्तक्षेप याचिका
विश्व हिंदू महासंघ और एक वकील ओपी यादव की याचिका
हस्तक्षेप याचिका में दी गई दलील
न्याय और दंड के प्रतीक हैं हनुमान इसीलिए थानों में विराजी हैं बजरंग बली की प्रतिमाएं
थानों में मन्दिरों के खिलाफ PIL से सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश : हस्तक्षेप याचिका
HC ने पुलिस थानों में मन्दिर निर्माण पर लगा रखी है रोक
HC में 12 दिसम्बर को PIL के साथ होगी हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई
11 Dec 2024 12:42 PM (IST)
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी तेज
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारी तेज
निकायों में आरक्षण को लेकर जारी हुआ पत्र
नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किया पत्र
एससी, एसटी, ओबीसी, महिला आरक्षण को लेकर निर्देश
जिला कलेक्टर को बनाया गया विहित प्राधिकारी
आरक्षण नियमों के अनुसार कलेक्टर तय करेंगे आरक्षण
11 Dec 2024 12:10 PM (IST)
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार
रतलाम -
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार
बिना परमिशन कर रहे थे प्रदर्शन
विधायक कमलेश्वर को जेल भेजा गया
शहर के बाहर बंजली हवाई पट्टी पर रोका गया
विधायक के खिलाफ FIR के विरोध में आज था बड़ा प्रदर्शन
बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी
11 Dec 2024 12:04 PM (IST)
मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक शुरू
मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक शुरू
CM साय की अध्यक्षता में कैबिनेट जारी
11 Dec 2024 12:01 PM (IST)
'ईवीएम छेड़छाड़' के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाले इंडिया ब्लॉक पर भाजपा नेता एनवी सुभाष का बयान
हैदराबाद, तेलंगाना | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 'ईवीएम छेड़छाड़' के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने वाले इंडिया ब्लॉक पर भाजपा नेता एनवी सुभाष ने कहा, "इंडिया ब्लॉक हमेशा से इस देश की चुनाव प्रक्रिया को बदनाम, अपमानित और बाधित करना चाहता था। हम हमेशा दावा करते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और भारत के चुनाव आयोग को एक उपलब्धि हासिल है, जहां 140 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं और पूरी दुनिया भारत में होने वाली चुनाव प्रक्रिया पर नज़र रखती है। हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया ब्लॉक गठबंधन ने अपनी जमानत खो दी और इसे बदनाम करना चाहता था... वे केवल ध्यान भटकाना चाहते हैं..."
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On INDIA bloc to move SC against 'EVM tampering' in Maharashtra Assembly Polls, BJP leader NV Subhash says, "The INDI Bloc always wanted to defame, degrade and disturb the election process of this country. We always claim that India is the world's… pic.twitter.com/yE3GbvEZjA
मण्डला -
दो ट्रक की आपस में टक्कर
हादसे ट्रक चालक की 1 की मौत 1घायल
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
ग्रामीणों ने ट्रक काटकर निकाले मृतक और घायल
ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम
NH-30 मण्डला-रायपुर मार्ग पर हुआ हादसा
11 Dec 2024 11:52 AM (IST)
इंदौर : इंदौर में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इंदौर : इंदौर में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बुलेट के जप्त साइलेंसरों पर चलाया जा रहा बुलडोजर
कानफोड़ू साइलेंसरों को नष्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस साइलेंसरो पर बुलडोजर चला कर कर रहा साइलेंसर नष्ट
1 हजार से अधिक बाइक से निकाले गए थे कान फोड़ू साइलेंसर
11 Dec 2024 11:52 AM (IST)
चिरमिरी- चिरमिरी रेंज में घूम रहा बाघ
चिरमिरी-
चिरमिरी रेंज में घूम रहा बाघ
नगरनिगम के लोहारीडांड इलाके में है बाघ
एक मवेशी को बाघ ने बनाया शिकार
ड्रोन कैमरा से निगरानी कर रहा वन विभाग
मौके पर वन अमला मौजूद
11 Dec 2024 11:34 AM (IST)
जो भी किसानों को देगा कष्ट उन्हें हम देंगे कष्ट : कलेक्टर
जबलपुर- धान उपार्जन में बाधा डालने वालों को कलेक्टर की दो टूक
कलेक्टर दीपक सक्सेना का बयान
जो भी किसानों को देगा कष्ट उन्हें हम देंगे कष्ट : कलेक्टर
कलेक्टर ने किसानों की शिकायत लेने जारी किया अपना निजी व्हाट्सएप नम्बर
वेयरहाउस संचालकों की मांगों का उपार्जन प्रक्रिया से नहीं सम्बंध : कलेक्टर
किसान उपार्जन केंद्रों पर जाकर बिना बाधा बेच सकते हैं धान : कलेक्टर
11 Dec 2024 11:15 AM (IST)
सारंगढ़ - कांग्रेस नेता नित्यानंद पटेल की हत्या का प्रयास का मामला
सारंगढ़ -
कांग्रेस नेता नित्यानंद पटेल की हत्या का प्रयास का मामला
आरोपी के बारे में जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम
बिलासपुर रेंज आईजी ने 30 हजार इनाम की घोषणा की
ग्राम कुम्हारी से लौटते वक्त अज्ञात आरोपी ने किया था हमला
11 Dec 2024 10:49 AM (IST)
CM विष्णुदेव साय आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
CM विष्णुदेव साय आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
CM साय 11 बजे मंत्रालय में लेंगे कैबिनेट बैठक
बैठक के बाद कांकेर के पखांजूर जाएंगे CM साय
पखांजूर में स्व असीम राय की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
CM साय करोड़ों रु के विकास कार्यों की सौगात देंगे
CM साय शाम 5 बजे नया बस स्टैंड रायपुर जाएंगे
CM वर्किंग स्पेस और इनोवेशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन
CM के साथ डिप्टी CM अरुण साव भी रहेंगे
11 Dec 2024 10:48 AM (IST)
14 दिसंबर की रात 9 बजे HM अमित शाह रायपुर आएंगे
14 दिसंबर की रात 9 बजे HM अमित शाह रायपुर आएंगे
15 दिसंबर को रायपुर में प्रेसिडेंट कलर अवार्ड में होंगे शामिल
15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन में होंगे शामिल
गृहमंत्री अमित शाह LWE की समीक्षा बैठक लेंगे
गृहमंत्री शाह बस्तर में एक पुलिस कैंप का निरीक्षण भी करेंगे
CM विष्णुदेव साय और HM विजय शर्मा साथ रहेंगे मौजूद
11 Dec 2024 10:48 AM (IST)
शीतकालीन सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज
शीतकालीन सत्र से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज
मंत्रालय में सुबह 11 बजे से साय कैबिनेट की बैठक
कुछ संशोधन विधेयक पर कैबिनेट में होगी चर्चा
धान खरीदी समेत कई प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा
11 Dec 2024 10:48 AM (IST)
निकाय चुनाव की तैयारियों पर आज कांग्रेस की बैठक
निकाय चुनाव की तैयारियों पर आज कांग्रेस की बैठक
राजीव भवन में दोपहर एक बजे से होगी बैठक
PCC चीफ दीपक बैज सभी जिलाध्यक्षों की लेंगे बैठक
11 Dec 2024 10:48 AM (IST)
सीरिया में तख्तापलट के बाद एक्शन में भारत, 75 भारतीय नागरिकों को किया एयरलिफ्ट
सीरिया में तख्तापलट के बाद एक्शन में भारत
75 भारतीय नागरिकों को किया एयरलिफ्ट
सीरिया से 75 भारतीय सुरक्षित निकाले गए बाहर
सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंचे
लेबनान से जल्द पहुंचेंगे अपने देश
लेबनान से फ्लाइट्स की मदद से लौटेंगे भारत
सीरिया में हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों ने लगाई थी गुहार
वापस लाने की सरकार से लगाई गई थी गुहार
11 Dec 2024 10:47 AM (IST)
भोपाल- गीता जयंती पर आज राजधानी में बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ...
भोपाल-
गीता जयंती पर आज राजधानी में बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ...
5 हजार से अधिक आचार्य करेंगे कर्म योग का सास्वर पाठ...
लाल परेड ग्राउंड में सुबह 10 बजे गीता पाठ कर बनायेंगे रिकॉर्ड ...
इस दौरान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित होंगे काई संस्कृतिक कार्यक्रम ...
11 Dec 2024 10:47 AM (IST)
दिल्ली- PM मोदी आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के प्रतिभागियों से करेंगे बातचीत
दिल्ली-
PM मोदी आज स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के प्रतिभागियों से करेंगे बातचीत
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे PM मोदी
कार्यक्रम में देश भर के 51 नोडल केंद्रों पर कार्यक्रम
SIH 2024 के ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी
राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों से जुड़े 17 विषयों पर छात्र विचार पेश करेंगे
11 Dec 2024 10:47 AM (IST)
पेंड्रा- इलाके में बढ़ी ठंड, 7 डिग्री पहुंचा तापमान
पेंड्रा-
इलाके में बढ़ी ठंड, 7 डिग्री पहुंचा तापमान
अमरकंटक में 6 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज
कड़ाके की ठंड से जनजीवन पर असर
आगामी 3 दिनों तक ऐसे ही ठंड पड़ने के आसार
11 Dec 2024 10:19 AM (IST)
सूरजपुर- मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
सूरजपुर-
मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
मरीजों को वितरण किया गया दूषित भोजन
सैकड़ों मरीजों ने डस्टबीन में फेंका भोजन
पहले भी खराब भोजन को लेकर हो चुकी है शिकायत
जिला अस्पताल प्रबंधन मौन
11 Dec 2024 10:02 AM (IST)
मध्यप्रदेश में आज से शुरू हो रहा मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व....
भोपाल..…
मध्यप्रदेश में आज से शुरू हो रहा मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व....
11 से 26 दिसम्बर तक मनाया जाएगा जन-कल्याण पर्व....
पर्व का शुभारंभ भोपाल में लाड़ली बहना योजना की राशि वितरण कर होगा.....
सीएम डॉ मोहन यादव ट्रासंफर करेंगे लाड़ली बहना योजना की राशि....
1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रासंफर करेंगे राशि...
47 दिन चलने वाले अभियान में हर जिले में अंतर विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की बनाई टीम...
टीम हितग्राहियों को चिन्हित कर उनके आवेदन प्राप्त कर शिविर का आयोजन कर रहे.....
शिविर के बाद 26 जनवरी 2025 तक शेष लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा....
हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण शिविर के दौरान और गणतंत्र दिवस पर होने वाली ग्राम सभाओं में किया जायेगा....
11 Dec 2024 10:00 AM (IST)
दुर्ग से रायपुर वापस आते समय उपमुख्यमंत्री अरुण साव की सुरक्षा में सेंध
दुर्ग से रायपुर वापस आते समय उपमुख्यमंत्री अरुण साव की सुरक्षा में सेंध...दुर्ग पुलिस ने नीली बत्ती लगी इनोवा को रोका...नीली बत्ती लगाकर इनोवा घुसाने का प्रयास करते हुए पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में...पुलिस ने उतई पाटन के बीच सैलूद चौक पर अज्ञात वाहन को रोका...पुलिस ने दर्ज की FIR... उतई थाना इलाके का मामला...
11 Dec 2024 09:41 AM (IST)
बीजापुर- नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
बीजापुर-
नक्सलियों ने की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष माड़ो राम कुड़ियम की हत्या
SP पुलिस टीम के साथ घटना स्थल रवाना
फरसेगढ़ थानांतर्गत क्षेत्र का मामला
11 Dec 2024 09:34 AM (IST)
दो दिनों से रांची में अटके हैं इंदौर के यात्री
इंदौर-
दो दिनों से रांची में अटके हैं इंदौर के यात्री
करीब 10 यात्री फ्लाइट निरस्त होने से अटके
कनेक्टिंग फ्लाइट निरस्त होने के चलते अटके यात्री
आज वाया दिल्ली इंदौर लाए जा सकते हैं यात्री
नाराज़ यात्रियों ने पीएमओ और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में की एयरलाइंस कंपनी की शिकायत
11 Dec 2024 09:29 AM (IST)
खरगोन- संत सियाराम बाबा का निधन
खरगोन-
संत सियाराम बाबा का निधन
निमोनिया के चलते कुछ दिनों से अस्वस्थ्य थे
भट्टयान बुजुर्ग आश्रम में सुबह 6 बजे ली अंतिम सांस
मां नर्मदा, भगवान राम, हनुमान जी के उपासक थे
बाबा की उम्र 100 वर्षों से अधिक बताई जाती है
बाबा के निधन से प्रदेश में शोक की लहर
SP धर्मराज मीना ने की पुष्टि
11 Dec 2024 09:28 AM (IST)
कोरबा– इलाके में हाथियों का आतंक
कोरबा–
इलाके में हाथियों का आतंक
दो दिनों में 12 मकानों का किया क्षतिग्रस्त
पीढ़ियां, करतला समेत 6 गांव में हाथियों का उत्पात
हाथियों के आतंक से इलाके में दहशत
इलाके में घूम रहा 40 हाथियों का दल
वन अमला हाथियों की निगरानी में जुटा
11 Dec 2024 09:04 AM (IST)
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को आज मिलेगी दिसम्बर माह की किश्त..
भोपाल
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को आज मिलेगी दिसम्बर माह की किश्त..
प्रदेश में 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में डाले जाएंगे 1250 रुपये...
कुल 1572 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे मुख्यमंत्री...
वहीं 55 लाख समाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 334 करोड़ का अंतरण...
सुबह 11 बजे लाल परेड मैदान से सीएम जारी करेंगे राशि...
11 Dec 2024 09:04 AM (IST)
जांजगीर- नाले में गिरा तेज रफ्तार हाइवा
जांजगीर-
नाले में गिरा तेज रफ्तार हाइवा
ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान
चाम्पा के कोसमन्दा गांव की घटना
मौके पर जुटी लोगों की भीड़
11 Dec 2024 09:03 AM (IST)
बैकुंठपुर - ट्रेन की चपेट में आने से SECL कर्मचारी की मौत
बैकुंठपुर -
ट्रेन की चपेट में आने से SECL कर्मचारी की मौत
मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत
चरचा थाना पुलिस जांच में जुटी
7 दिन में ट्रेन की चपेट से आने हुई तीसरी मौत
बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के समीप की घटना
11 Dec 2024 09:03 AM (IST)
जबलपुर-27 वकीलों को वरिष्ठ अधिवक्ता बनाने की अनुशंसा
जबलपुर-27 वकीलों को वरिष्ठ अधिवक्ता बनाने की अनुशंसा
मप्र हाईकोर्ट की स्थाई समिति ने की अनुशंसा
2022 में हुए थे 15 अधिवक्ताओ को वरिष्ठता के लिए किया गया था नामांकित
अधिवक्ताओं को वरिष्ठता के लिए अब फुलकोर्ट के फैसले का इंतजार