मुझे संसद में बोलने नहीं दिया गया, ये मेरा अपमान है, सदन में भड़के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge In House : सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी खुद के अपमान का मुद्दा उठाया।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2023 / 12:50 PM IST,
    Updated On - July 26, 2023 / 12:50 PM IST

नई दिल्ली : Mallikarjun Kharge In House : संसद के मानसून सत्र में मणिपुर में हुई हिंसा के मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है। आज भी राज्यसभा में कुछ ऐसा ही नजारा था। विपक्ष के ‘धोखेबाज’ कहने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भड़क गईं। उन्होंने विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमला किया। इसी बीच, सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी खुद के अपमान का मुद्दा उठाया।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार, जानें PCC चीफ ने क्यों कही ये बात 

मेरा अपमान हुआ : मल्लिकार्जुन खड़गे

Mallikarjun Kharge In House : मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्मला के आरोप पर बोले कि इसीलिए मैं ये सोचकर उठा था कि मुझे मौका मिलेगा बात करने के लिए। मैं पूरे अपने इशूज को सदन के सामने रख रहा था, जब 50 लोग 267 पर बहस के लिए तैयार थे, उसपर सहमति थी लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं मिला। जब मैं बोल रहा हूं और अचानक मेरा माइक बंद करना, ये मेरा प्रिवलेज है, आपने प्रिवलेज को धमकाया, मेरा अपमान हुआ है। मेरे रेस्पेक्ट को आपने सेल्फ रेस्पेक्ट चैलेंज किया। अगर सरकार के इशारे पर अगर सदन चला तो मैं समझूंगा कि लोकतंत्र नहीं है। हालांकि खरगे के ये बोलने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : मंदिर में पूजा कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से 3 लोग घायल 

स्थगित की गई थी कार्यवाही

 Mallikarjun Kharge In House :मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे कल यहां बोलने की इजाजत मिली, आपकी वजह से मुझे बात करने का मौका मिला। आप हमेशा कहते हैं कि आप तीन लोगों की बहुत इज्जत करते हैं, एक- प्रधानमंत्री, दूसरा- विपक्ष के नेता और तीसरा-सदन के नेता का। इसपर जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब मैं इस आसन पर बैठता हूं तो मेरे लिए सब समान होता है।

हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता नारे लगाने लगे। इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें