पणजी, 23 नवंबर (भाषा) फिल्म ‘लव स्टोरी’, ‘बेताब’, ‘अर्जुन’ और ‘और प्यार हो गया’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अनुभवी निर्देशक राहुल रवैल ने कहा कि अब वह ‘वेब सीरीज’ बनाना चाहते हैं, जिससे वह ओटीटी मंच की दुनिया में कदम रख सकें।
रवैल ने पणजी में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं ओटीटी मंच की दुनिया में आना चाहता हूं। मैं एक वेब सीरीज बनाना चाहता हूं।’’
रवैल ने आखिरी फिल्म ‘बुड्ढा मर गया’ का निर्देशन किया था, जो साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म के सेट की याद आती है।
रवैल ने कहा, ‘‘मैंने कुछ साल पहले फिल्में बनाना बंद कर दिया था, क्योंकि एक समय ऐसा आ गया था जब अभिनेता ही यह तय करने लगे थे कि फिल्म का निर्देशक कौन होगा। सब कुछ अभिनेता ने अपने हाथ में ले लिया था और निर्माता भी तब तक खुश रहते थे जब तक उनके पास अभिनेता होते थे।’’
रवैल देशभर में फिल्म निर्माता बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों को पढ़ाते भी हैं। उन्होंने एक किस्सा याद किया जिसमें एक छात्र ने उनसे पूछा था कि निर्देशक बनने के लिए वह क्या कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने छात्र से कहा कि वह किसी अभिनेता के लिए काम करना शुरू कर दे। तुम उसका घर साफ करो, उसके दोस्तों को स्कूल ले जाओ, उसके लिए किराने का सामान खरीदो आदि। तीन-चार साल बाद जब उन्हें लगेगा कि आप मेहनती व्यक्ति हैं तो वह आपको एक दिन निर्देशक बना देंगे।’’
रवैल ने कहा, ‘‘यही वह चीज थी जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, इसलिए मैंने फिल्में बनाना बंद कर दिया।’’
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)