’जय श्रीराम’ के नारे सुनकर बौखलाई सीएम ममता बनर्जी, कहा- कार्यक्रम में बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं

’जय श्रीराम’ के नारे सुनकर बौखलाई सीएम ममता बनर्जी, कहा- कार्यक्रम में बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कोलकाताः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती देशभर में पराक्रम दिवस के तौर पर मनाई जा रही है। वहीं, केंद्र सरकार ने कोलकाता में कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें पीएम मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। लेकिन कार्यक्रम के दौरान नाराज हो गई और उन्होंने अपना उद्बोधन देने से इंकार कर दिया और कहा कि यहां पर बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं है। बता दें कि कार्यक्रम में जिस समय मुख्यमंत्री का गुस्सा फूट रहा था, उस समय वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

Read More: भाजपा सांसद शंकर लालवानी की फिसली जुबान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को बताया चंद्र शेखर आजाद

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता बनर्जी को उद्बोधन के आमंत्रित किया गया, लेकिन इसी दौरान दर्शकों के बीच से ’जय श्रीराम’ के नारे गूंजने लगे। इतना सुनते ही ममता बनर्जी बौखला उठीं। तमतमाईं ’दीदी’ ने कहा कि यहां पर बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं है। यह सरकार का कार्यक्रम है, किसी राजनैतिक दल का कार्यक्रम नहीं है। इसकी एक डिग्निटी होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्रीजी, संस्कृति मंत्रालय की आभारी हूं कि उन्होंने कोलकाता में कार्यक्रम आयोजित किया, लेकिन किसी को आमंत्रित करके उसे बेइज्जत करना आपको शोभा नहीं देता है। जय हिंद, जय बांग्ला।

Read More: MLA सोमनाथ भारती को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, AIIMS में मारपीट मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट से मिली जमानत