भरतपुर: ‘I love you Deepak ji… जिले से खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक महिला ने अपनी शादी की सालगिरह से 4 दिन पहले खुदकुशी कर ली। वहीं, खुदकुशी करने वाली महिला ने अपनी ननद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
‘I love you Deepak ji… मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार होली के बाद से ही यह महिला अपने पीहर यानी सेवर थाना क्षेत्र के गुंडवा गांव में रह रही थी। बताया जा रहा है कि महिला का अपने ससुराल पक्ष के लोगों से झगड़ा चल रहा था और इसी विवाद की वजह से वो अपने मायके में रहती थी। वहीं, आरती ने सोमवार की दोपहर आत्महत्या कर ली।
Read More: ऐसा काम करने से मना कर रहा था पड़ोसी! पति-पत्नी का हुआ तकरार, फिर कर दिया ये हाल
अपनी मौत से पहले आरती ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने लिखा – मेरे मरने का जिम्मेदार घर में से कोई नहीं है। मुझे मरने पर मजबूर मेरी ननद ने किया है। उसने मेरी और मेरे पति की लड़ाई करा दी और मुझे ससुराल से भगा दिया। मुझे और मेरे घरवालों को गाली दी।
Read More: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा राशन, जल्दी करें अपडेट
मुझसे मेरी सारी चीजें छीन ली और मुझे फोन पर धमकी दी कि अब तुझे ससुराल में नहीं आने दूंगी। इसमें मेरे पति का कोई दोष नहीं है। उसने तो बहन के कहने पर मुझसे झगड़ा किया। मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी ननद और जेठ हैं। सोना और ओमप्रकाश।
आरती ने सुसाइड नोट में आगे लिखा- और मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना। मैं मेरे पति से बहुत प्यार करती हूं और मरने के बाद भी करती रहूंगी..I Love You दीपकजी। बहरहाल अब इस मामले में आरती के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी टेंशन की वजह से अपना ससुराल छोड़ यहां आ गई थी। आरती की ननद और जेठ उसे प्रताड़ित किया करती थीं। आरती के साथ मारपीट भी की गई है। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बनाए थे…
3 hours agoतेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
3 hours ago