इस राज्य के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, अब भविष्य में कभी नहीं लडूंगा चुनाव

जब सिद्धरमैया से कहा गया कि वह बुजुर्ग नहीं दिखते, तो उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं उम्रदराज नहीं दिखता, लेकिन उम्र बढ़ने का अनुभव कौन कर सकता है, आप या मैं?’’

  •  
  • Publish Date - April 2, 2024 / 07:10 PM IST,
    Updated On - April 2, 2024 / 07:47 PM IST

CM Siddaramaiah big announcement:  मैसूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ चार साल बाद काम करने के लिए स्वास्थ्य उनका पूरी तरह साथ नहीं देगा।

पिछले साल के विधानसभा चुनाव के दौरान ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा, लेकिन वह राजनीति में बने रहेंगे।

read more:  आंध्र प्रदेश पीसीसी प्रमुख का मुकाबला कड़प्पा में अपने चचेरे भाई से होगा

अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला

CM Siddaramaiah big announcement:   सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘वरुणा निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि मैं एक बार फिर वहां से विधानसभा चुनाव लड़ूं, लेकिन मैंने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। अब मैं 77 साल का हूं, अभी भी मेरे पास चार साल का समय (विधानसभा कार्यकाल) है, तब तक मैं 81-82 साल का हो जाऊंगा। (तब तक) मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा और मैं उत्साहपूर्वक काम नहीं कर पाऊंगा।’’

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों कहा, ‘‘वर्ष 2028 तक (जब कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होंगे), मैं 82 साल का हो जाऊंगा और राजनीति में 50 साल पूरे कर लूंगा। 1978 में, मैं तालुक बोर्ड का सदस्य बना था।’’

जब सिद्धरमैया से कहा गया कि वह बुजुर्ग नहीं दिखते, तो उन्होंने कहा, ‘‘शायद मैं उम्रदराज नहीं दिखता, लेकिन उम्र बढ़ने का अनुभव कौन कर सकता है, आप या मैं?’’

पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धरमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए थे और नौवीं बार विधानसभा पहुंचे थे।

read more: फिडे कैंडिडेट्स: प्रज्ञानानंदा भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर शुरू करेंगे अभियान