राहुल गांधी बोले- गारंटी देता हूं हम सत्ता में आएंगे और फिर तीनों कृषि कानून को कचरे के डब्बे में डाल देंगे

राहुल गांधी बोले- गारंटी देता हूं हम सत्ता में आएंगे और फिर तीनों कृषि कानून को कचरे के डब्बे में डाल देंगे

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानून के विरोध में पंजाब में रविवार को ‘खेती बचाओ यात्रा’ निकाली गई। इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू सहित प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है। राहुल गांधी ने कहा कि ये गारंटी के साथ कहता हूं हम सत्ता में आएंगे, फिर कृषि कानून को कचरे के डब्बे में फेंक देंगे। सत्ता में आते ही तीनों कानूनों को कूड़ेदान में फेंक देंगे।

Read More: मानवता हुई शर्मसार! अब केशकाल में सामूहिक दुष्कर्म, लिफ्ट देने के बहाने तीन दरिदों ने युवती को बना डाला हवस का शिकार

राहुल गांधी ने मोगा में कहा, ”मैं आपको गारंटी देता हूं कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, हम तीनों काले कानूनों को खत्म कर देंगे और उसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।” राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसान इन कानूनों से खुश हैं तो वे देशभर में विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? पंजाब में सभी किसान विरोध क्यों कर रहे हैं।

Read More: शी जिनपिंग ने बांग्लादेश से निकट संबंधों की इच्छा जताई, बीआरआई को मिलकर आगे बढ़ाने का किया आह्वान

गौरतलब है कि रविवार दोपहरी मोगा पहुंचे ओर वे किसानों कह खेती बचाव यात्रा में शमिल हुए। ‘खेती बचाओ यात्रा’ के नाम से निकाली जा रही ट्रैक्टर रैलियां करीब 50 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेगी और विभिन्न जिलों तथा निर्वाचन क्षेत्रों से गुजरेंगी। राहुल गांधी आज से शुरू हुई तीन दिवसीय ट्रैक्टर रैलियों का नेतृत्व कर रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्य नेता भी रैली में शामिल होने के लिए मोगा पहुंचे।

Read More: कोविड-19 के बीच एहतियात के साथ बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत, देखिए कंटेस्टेंट की लिस्ट