प्रियंका गांधी का कटाक्ष, ‘पता नहीं किस दुनिया में रहती हैं वित्त मंत्री’
प्रियंका गांधी का कटाक्ष, ‘पता नहीं किस दुनिया में रहती हैं वित्त मंत्री’
नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि पता नहीं कि वह किस दुनिया में रहती हैं कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखाई दे रही है।
सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं।
उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है।
इस पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि वह (वित्त मंत्री) किस दुनिया में रहती हैं। वह कह रही हैं कि बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, महंगाई नहीं बढ़ी है।’’
भाषा हक हक खारी
खारी

Facebook



