मायावती ने केंद्र सरकार से की नागरिकता कानून वापस लेने की मांग, बोलीं- देश में हो रहे इमरजेंसी जैसे हालात

मायावती ने केंद्र सरकार से की नागरिकता कानून वापस लेने की मांग, बोलीं- देश में हो रहे इमरजेंसी जैसे हालात

  •  
  • Publish Date - December 17, 2019 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नई दिल्ली। नागरकिता कानून पर मायावती ने बड़ा बयान दिया है। मायावती ने केंद्र सरकार से तत्काल नागरिकता कानून वापस लेने की मांग की है। मायावती ने कहा कि देश में कांग्रेस काल जैसे इमरजेंसी वाले हालात हो रहे हैं। बीएसपी सुप्रीमो ने कानून को असंवैधानिक बताकर कहा कि देश के हालात इमर्जेंसी जैसा होता जा रहा है। कहा कि इसको तुरंत वापस ले लेने में ही देश में शांति व्यवस्था कायम हो सकती है।

 

पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिला प्रदेश, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति से मिलकर इस कार्रवाई के खिलाफ अपना विरोध जताएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि इसकी न्यायिक जांच हो। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध देश भर में जारी आंदोलन व खासकर अलीगढ़ व जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हुई पुलिस बर्बरता के संबंध में विरोध प्रकट करने व इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर बीएसपी संसदीय दल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा, जिसके लिए समय की मांग की गई है।

पढ़ें- कोहरे का असर अब दिखा ट्रेनों पर, 46 गाड़ियां रद्द, शीतकालीन अवकाश प…

बता दें कानून के विरोध में जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद 5 जनवरी तक कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाम में 300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें- नागरिकता कानून पर बवाल, जामिया में 5 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान, बंगाल…

घने कोहरे के कारण सड़क हादसा