केंद्रीय मंत्री का NCP प्रमुख को खुला ऑफर, कहा- NDA में शामिल हो जाइए! भविष्य में मिल सकता है बड़ा पद

केंद्रीय मंत्री का NCP प्रमुख को खुला ऑफर, कहा- NDA में शामिल हो जाइए! भविष्य में मिल सकता है बड़ा पद

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 12:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को एनडीए ज्वॉइन करने का न्योता दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा डाला कि अगर आप एनडीए ज्वॉइन करते हैं तो भविष्य में एक बड़ा पद मिल सकता है।

Read More: राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- भारत में मर चुका है ‘लोकतंत्र’, कृषि क़ानून ‘सजा ए मौत’ है हमारे किसानों के लिए

दरसअल केंद्रीय मंत्री अठावले ने मंगलवार मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शिवसेना को फिर से बीजेपी से हाथ मिलाना चाहिए। अगर शिवसेना हमारे साथ नहीं आती है, तो मैं (NCP प्रमुख) शरद पवार से राज्य के विकास के लिए एनडीए में शामिल होने की अपील करता हूं। उन्हें भविष्य में एक बड़ा पद मिल सकता है। शिवसेना के साथ रहने का कोई फायदा नहीं है।

Read More: Happy Birthday Lata: इस वजह से लता मंगेशकर ने कभी नहीं की शादी, पहली कमाई में मिली 25 रुपए, जानें अनसुनी बातें

रामदास आठवले ने आगे कहा कि शिवसेना को बीजेपी के साथ 50-50 की भागीदारी में सरकार बनानी चाहिए और मुख्यमंत्री पद देवेंद्र फडणवीस को दे देना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना और बीजेपी के साथ आने से सुशांत की मौत के मामले की जांच या ड्रग्स मामले की जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Read More: बैंक प्रबंधन की बड़ी लारवाही, कई गांवों के किसानों को नहीं मिला फसल बीमा का लाभ, उतरे सड़कों पर