Udayanidhi Stalin Statement: उदयनिधि स्टालिन के फिर बिगड़े बोल, कहा- “मैं कोई माफी नहीं मांगने वाला…”

Udayanidhi Stalin Statement 'करुणानिधि का पोता हूं, नहीं मागूंगा माफी', चुनाव नतीजों के बाद सनातन पर फिर बोले उदयनिधि

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 11:19 AM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 11:19 AM IST

Udayanidhi Stalin Statement: सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का बयान सामने आया है। उदयनिधि ने कहा कि बीजेपी ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जिसके बाद देश के लोगों ने उसपर चर्चा की। जिसके बाद उदयनिधि ने कहा कि ‘मुझे माफी मांगने के लिए कहा गया था, पर मैं कोई माफी नहीं मांगने वाला क्योंकि मैं स्टालिन का बेटा हूं और करूणानीधि का पोता हूं। मैं वही फॉलो कर रहा हूं जो उनकी आइडियोलॉजी है।’

मेरे बयान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया

Udayanidhi Stalin Statement: अपने बयान के लेकर सफाई देते हुए उदयनिधि ने कहा,’मैं (चेन्नई में) एक सम्मेलन में भाग ले रहा था और केवल तीन मिनट बोला। मैंने जो कुछ कहा वह यह था कि सभी के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए और उनके साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, और भेदभाव के किसी भी प्रयास को खत्म किया जाना चाहिए। लेकिन उन्होंने (बीजेपी) मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया, इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और पूरे देश में मेरे बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया।’

मुझे कानून पर पूरा भरोसा

Udayanidhi Stalin Statement: उदयनिधि ने आगे कहा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार में मेरे बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मैंने नरसंहार का आह्वान किया है, लेकिन उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो मैंने नहीं कही थी। कुछ संतों ने मेरे सिर पर 5-10 करोड़ का इनाम घोषित कर दिया। मामला फिलहाल कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। मुझसे अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा गया। लेकिन मैंने कहा कि मैं माफी नहीं मांग सकता। मैंने कहा कि मैं स्टालिन का बेटा, कलैग्नार का पोता हूं और मैं केवल उनके द्वारा समर्थित विचारधारा को व्यक्त कर रहा था।’

उदयनिधि के इस बयान पर मचा था बवाल

Udayanidhi Stalin Statement: सितंबर में, उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ बताया था। उदयनिधि स्टालिन ने कहा था, ‘कुछ चीजों का सिर्फ विरोध नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें जड़ से खत्म किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे खत्म करना होगा। इसी तरह हमें सनातन को खत्म करना है।’ सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि की टिप्पणियों पर पूरे देश में बड़ा बवाल मचा था।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें