मैं सीएम चेहरा बनने के लिए तैयार हूं, कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सियासी खलबली, जानिए क्या चल रहा महाराष्ट्र में

मैं सीएम चेहरा बनने के लिए तैयार हूं, कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद सियासी खलबली, जानिए क्या चल रहा महाराष्ट्र में

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर महा गठबंधन विकास अघाड़ी दल के नेताओं के बीच फूट की खबरें सामने आ रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि वहां पैदा हुए सियासी हालात बयां कर रहे हैं। हालांकि शिवसेना नेता बार-बार मीडिया के सामने ये बयान दे रहे हैं कि महा गठबंधन विकास अघाड़ी दल की सरकार पूरे पांच साल चलेगी, लेकिन गाहे-बगाहे गठबंधन के नेताओं का दर्द छलककर सामने आ ही जाता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का आज बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Important Provident Fund News! 8 करोड़ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द ही आपके PF एकाउंट में आएगा एक्सट्रा पैसा, ऐसे चेक करें बैलेंस

महाराष्ट्र के अकोला में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करते हुए अगले चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी, पार्टी किसी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं सीएम के चेहरे के लिए तैयार हूं, बस हाईकमान के निर्देशों का इंतजार है।

Read More: पेंशनरों की शिकायतों के समाधान के लिए 15 जून को पेंशन अदालत का आयोजन, वर्चुअल माध्यम से होगी सुनवाई

नाना पटोले के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कहने का कोई मतलब नहीं है, उन्हें (नाना पटोले) उद्धव ठाकरे और शरद पवार से उनकी पार्टी से 2-2.5 साल के लिए सीएम की नियुक्ति पर बात करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उन्हें (कांग्रेस) गठबंधन से हटना चाहिए।

Read More: प्रदेश में आज मिले मात्र इतने कोरोना संक्रमित मरीज, कल के मुकाबले आज हुईं दोगुना मौतें

वहीं, नाना पटोले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने राज्य कांग्रेस प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सपने देखना कोई अपराध नहीं है। गठबंधन में सभी को अपनी-अपनी पार्टी विकसित करने का अधिकार है। गठबंधन या अकेले जाने के संबंध में अंतिम निर्णय सोनिया गांधी या शरद पवार या उद्धव ठाकरे द्वारा लिया जाएगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल की पहल से दिव्यांग गीता को मिले कृत्रिम पैर, अपने पैरों चलकर पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री से मिलने