DA Hike news: महंगाई भत्ते को लेकर सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका! सीएम ने सुना दिया दो टूक फैसला

DA Hike latest news: कर्मचारियों की डीए संबंधी मांग पर ममता ने कहा : मैं कोई जादूगर नहीं

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 08:58 PM IST

hike in the Dearness Allowance

कोलकाता, 17 फरवरी। पश्चिम बंगाल सरकार के कर्मचारियों की महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की मांगों के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि वह कोई जादूगर नहीं हैं जो सभी इच्छाओं को पूरा कर दें।

ममता ने जोर दिया कि उनकी सरकार सभी की जरूरतों के बीच संतुलन के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कोई जादूगर नहीं हूं कि पैसा आसमान से नीचे आ जाएगा, जैसा कि गूपी गाइन बाघा बाइन (फिल्म) में हुआ था…पैसा एकत्र करना होगा।’’

read more:  दिग्गज से दिग्गज क्रिकेटर भी आज तक नहीं ले पाया ऐसा कैच, बाउंड्री पर तैनात खिलाड़ी ने सबको को कर दिया हैरान

मुख्यमंत्री 1969 में प्रदर्शित हुई सत्यजीत रे की फंतासी फिल्म ‘गूपी गाइन बाघा बाइन’ का जिक्र कर रही थीं जिसमें आसमान से मिठाइयां आती थीं।

ममता ने बांकुड़ा जिले में सरकारी सेवाओं से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘केंद्र द्वारा पैसे नहीं दिए जाने के बावजूद हमने तीन प्रतिशत डीए दिया है।’

DA Hike news

वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने 15 फरवरी को बजट पेश करते हुए सरकारी कर्मचारियों और अन्य के लिए तीन प्रतिशत डीए की घोषणा की थी।

read more: Chunavi Choupal in Masturi Assembly: क्या मस्तूरी भी चाहेगा डबल इंजन का प्रतिनिधित्व या विपक्ष फिर मार जायेगा बाजी? जानें मस्तूरी से जनता की राय

भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बनर्जी ने दावा किया कि वह 100 दिन की मनरेगा योजना के लिए भी पैसे उपलब्ध नहीं करा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने इस योजना के तहत काम किया है, उन्हें भी योजना के तहत मजदूरी नहीं दी जा रही है।’

उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे वे अपना पैसा दे रहे हैं। यह हमारा पैसा है जो वे कर संग्रह के नाम पर ले रहे हैं और राज्य सरकारें अपने हिस्से का हकदार हैं।”

उन्होंने कहा कि राज्य के लोग अपना अधिकार चाहते हैं ना कि कोई खैरात।