नई दिल्ली : Arvind Kejriwal Video : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है, लेकिन 2 जून को जेल जाने से बचने के ली केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत को 7 दिन बढ़ाने वाली याचिका के खारिज होने के बाद सीएम केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने दिल्ली शराब घोटाला केस में रेगुलर और अंतरिम जमानत दोनों याचिका दायर की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को 2 बजे सुनवाई हुई। इडी ने अरविंद केजरीवाल की याचिका का विरोध किया। ईडी ने कहा कि अगर उनकी सेहत खराब है तो फिर वह इतने जोर-शोर से चुनाव प्रचार क्यों कर रहे थे। आबकारी नीति घोटाला केस में गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पहली बार नियमित जमानत की अर्जी लगाई है। अभी वह अंतरिम जमानत पर 1 जून तक जेल से बाहर हैं।
Arvind Kejriwal Video वहीं अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सीएम केजरीवाल ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मौहलत दी थी परसो मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा। देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इस बात का मुझे फक्र है। इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने और चुप करने की कोशिश की लेकिन ये लोग सफल नहीं हुए। इन्होंने मेरी दवाईयां रोक दीं। जेल में इन्होंने कई दिन मेरे इंसुलिन के इंजेक्शन बंद कर दिए। मैं जेल में 50 दिन था, इन 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया।डॉक्टर कह रहे हैं कि ये शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, आप अपना ख्याल रखना आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। मैं चाहें जहां रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा। लौट कर मैं हर मां-बहन को हर महीने हजार रुपये देने की भी शुरूआत करूंगा। आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं।मेरे पीछे से मेरे माता-पिता का ख्याल रखना। हम सब मिलकर तानाशाही से लड़ रहे हैं। देश को बचाने के लिए यदि मुझे कुछ हो जाए तो गम मत करना… भगवान ने चाहा तो आपका ये बेटा बहुत जल्द वापस आएगा।”
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,
सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव-प्रचार करने के लिए 21 दिन की मौहलत दी थी… परसो मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा… देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं, इस बात का मुझे फक्र है… इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने, झुकाने और… pic.twitter.com/951woTU970— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम,…
31 mins ago