मैं भी चिटफंड घोटाले का पीड़ितः मुख्यमंत्री माझी

मैं भी चिटफंड घोटाले का पीड़ितः मुख्यमंत्री माझी

  •  
  • Publish Date - December 24, 2024 / 03:28 PM IST,
    Updated On - December 24, 2024 / 03:28 PM IST

भुवनेश्वर, 24 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को दावा किया कि वह भी ‘चिटफंड’ घोटाले के पीड़ित हैं और उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए ‘पोंजी कंपनियों’ की गतिविधियों को लेकर सतर्क रहें।

यहां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए माझी ने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं भी ‘चिटफंड’ घोटाले का पीड़ित हूं। 1990 और 2002 में दो कंपनियों ने मेरे साथ ठगी की थी।’’ उन्होंने कहा कि वह अपना धन वापस नहीं पा सके क्योंकि पैसा वसूली की प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल थी।

अपना अनुभव बताते हुए माझी ने कहा कि वे ‘पोंजी फर्म’ के ‘एजेंट’ की मीठी बातों में आ गए और उन्होंने कुछ योजनाओं में जमा करने के लिए रुपयों का इंतजाम कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, जब परिपक्वता का समय आया तो मुझे वह कंपनियां मिली ही नहीं जिनमें रुपये जमा किए गए थे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अब काफी बदलाव आ चुका है, क्योंकि केंद्र ने उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी तथा ठगी रोकने के लिए नियम बनाए हैं और उन्हें मजबूती प्रदान की है।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश