नई दिल्ली: भारी हंगामे के बीच रविवार को राज्यसभा में मोदी सरकार ने किसानों से जुड़े दो बील को पास पारित लिया। दोनो विधेयकों के पास होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के हंगामे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, लोकसभा या राज्यसभा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। राज्यसभा में ऐसा होना और भी बड़ा मामला है।
उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अफवाहों के आधार पर किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। सदन में हुआ, वह उसकी गरिमा के खिलाफ था। इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने खुद को किसान बताते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य सिस्टम के जारी रहने का भी भरोसा दिया।
उन्होंने आगे कहा कि आज राज्यसभा में जो हुआ वह दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक था। सदन में चर्चा की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी होती है, लेकिन विपक्ष का यह भी कर्तव्य है कि वह अनुशासन बनाए रखे। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मैं भी एक किसान हूं और मैं देश के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और एपीएमसी सिस्टम समाप्त नहीं होने जा रहा है।
वहीं, इन बिलों के खिलाफ मोदी सरकार से इस्तीफा देने वालीं शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) की सांसद हरसिमरत कौर पर पूछे गए एक सवाल पर सिंह ने कहा कि हर फैसले के पीछे राजनैतिक वजह होती हैं। मैं उनके इस फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।
Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 27 संक्रमितों की मौत, 2579 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
#WATCH I am also a farmer and I want to assure farmers of the country that MSP (minimum support price) & APMC (agricultural produce market committee) systems are not going to end: Defence Minister Rajnath Singh on #AgricultureBills pic.twitter.com/fFdI0AsuKs
— ANI (@ANI) September 20, 2020