हैदराबाद: कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले

हैदराबाद: कार में आग लगने से दो लोग जिंदा जले

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 09:36 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 09:36 PM IST

हैदराबाद, छह जनवरी (भाषा) हैदराबाद में सोमवार शाम एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घाटकेसर थाना पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब वाहन घाटकेसर से बाछराम जा रहा था। इस दौरान कार में अचानक लगी आग की चपेट में आने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।

अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में एक पुरुष था, जबकि दूसरे व्यक्ति का शव पूरी तरह झुलस गया था।

आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष