हैदराबाद: सिनेमाघर में ‘पुष्पा-2’ देखने गया बच्चा दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

हैदराबाद: सिनेमाघर में ‘पुष्पा-2’ देखने गया बच्चा दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 11:21 PM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 11:21 PM IST

हैदराबाद, छह दिसंबर (भाषा) हैदराबाद के एक सिनेमाघर में अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ देखने के दौरान भीड़ की धक्का-मुक्की के कारण दम घुटने से बेहोश हुए आठ वर्षीय बच्चे की हालत अब भी गंभीर है। बच्चे का इलाज कर रहे अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बुधवार रात हुई इस घटना में बच्चे की 35 वर्षीय मां की दम घुटने से मौत हो गई थी।

शहर पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, “बच्चे को लगातार बुखार है, जिसकी वजह से उसे अधिक एंटीबायोटिक दवाओं की आवश्यकता है। बच्चे को एनजी (नासोगैस्ट्रिक ट्यूब) फीड देना शुरू कर दिया गया है।”

अस्पताल के मुताबिक, “बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे गहन देखभाल और निगरानी में रखा गया है।”

भाषा जितेंद्र जोहेब

जोहेब