हैदराबाद में पब पर छापा, मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए 24 व्यक्ति पकड़े गए

हैदराबाद में पब पर छापा, मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए 24 व्यक्ति पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - July 7, 2024 / 09:27 PM IST,
    Updated On - July 7, 2024 / 09:27 PM IST

हैदराबाद, सात जुलाई (भाषा) हैदराबाद में एक पब पर छापेमारी के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारियों और दो डीजे (डिस्क जॉकी) संचालकों समेत 24 लोगों को कथित तौर पर मादक पदार्थ का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर साइबराबाद पुलिस, तेलंगाना मादक पदार्थ निरोधक ब्यूरो, निषेध एवं आबकारी (राज्य कार्य बल) के दलों ने एक संयुक्त अभियान में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात्रि को पब पर छापा मारा और मादक पदार्थ के इस्तेमाल की जांच में पॉजिटिव पाये गए 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया है कि यह जानकारी मिली थी कि पब मालिक ‘साइकेडेलिक पार्टी’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जो मुख्य रूप से नशीले पदार्थ और मादक पदार्थ का सेवन करने वालों को प्रोत्साहित करता है, इसके बाद दलों ने पब पर छापा मारा। पब मालिक फरार पाए गए।

आगे की जांच में पता चला कि पब के प्रबंधकों, आयोजकों ने भागीदारों के साथ मिलकर जानबूझकर नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को ‘साइकेडेलिक पार्टी’ मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेवन करने वालों ने स्वेच्छा से नशीले पदार्थों के सेवन की बात स्वीकार की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच दलों ने पूरी जानकारी एकत्रित की है।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश