Husband told wife is machine to produce girl Force to Sex with Friend

तीन बेटी होने के बाद पति ने पत्नी को बताया लड़की पैदा करने की मशीन, लड़के की चाहत में दोस्त के साथ सेक्स करने बनाया दबाव

तीन बेटी होने के बाद पति ने पत्नी को बताया लड़की पैदा करने की मशीन! Husband told wife is machine to produce girl Force to Sex with Friend

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: December 19, 2021 4:46 pm IST

पानीपत: wife is machine to produce girl जिले के एक गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक शख्स को तीसरी बार बेटी पैदा हुई तो पति ने अपनी पत्नी को लड़की पैदा करने की मशीन बता दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने बेटी की चाहत में अपनी पत्नी को दोस्त के साथ सेक्स करने के बाद दबाव बनाया। लेकिन जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी पति ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Read More: Maruti Suzuki के बाद इन कंपनियों ने भी कीमत बढ़ाने का किया फैसला, नए साल में कार खरीदना होगा महंगा! 

wife is machine to produce girl पीड़िता ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी। इस दौरान तीन बेटियां हुईं। इस पर उसे लड़की पैदा करने की मशीन कहा गया। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो ठीक रहा, लेकिन बाद में पति दहेज के लिए मारपीट करने लगा। जबकि पिता ने शादी में लाखों रुपए लगाए थे। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति नशे का आदी है और उसे बार-बार लड़की पैदा होने पर ताने देता था और एक दिन हद हो गई। जब उसने अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला और कहा कि उसकी एवज में वह उसे पैसे भी देगा। पीड़िता ने बताया कि ऐसा काम करने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई।

Read More: भरण पोषण भत्ता देने की तैयारी, किस्तों में मिलेगी रकम.. इस सरकार ने की पहल

सेक्टर-29 थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिस संदर्भ में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करें जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अंकित ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके पति ने पुत्र प्राप्ति के लिए अपने दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।

Read More: दंरिंदे ने एक-दो नहीं बल्कि 26 महिलाओं को बनाया हवस का शिकार, कहता था- शादी करुंगा, पीड़िताओं से ऐंठे करोड़ों रुपए

 
Flowers