Crime: इस बात को लेकर पत्नी के साथ हुआ विवाद, गुस्से में पति ने मार दी गोली, फिर खुद उठाया ये खौफनाक कदम

इस बात को लेकर पत्नी के साथ हुआ विवाद, गुस्से में पति ने मार दी गोली,Husband shot his wife in anger after a dispute with her

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 11:15 AM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 11:39 AM IST

सुलिया: Crime कर्नाटक में मंगलुरु से लगभग 85 किलोमीटर दूर दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक में शुक्रवार देर रात पारिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और इसके बाद उसने स्वयं भी जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एन यतीश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान विनोदा (43) और उसके पति रामचंद्र गौड़ा उर्फ चंद्र (54) के रूप में हुई है।

Read More: MP Atithi Shikshak Andolan Today : राजधानी में अतिथि शिक्षकों का हल्ला बोल.. इस मांग को लेकर करेंगे आंदोलन, प्रदेशभर से शामिल होंगे हजारों टीचर्स

Crime उन्होंने बताया कि कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद रामचंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि रामचंद्र नशे की हालत में घर लौटा और फिर दोपहर के भोजन के बाद एक मामूली मुद्दे पर पहले अपने माता-पिता और फिर अपनी पत्नी और बेटे से झगड़ा करने लगा। झगड़ा जल्द ही बढ़ गया और गुस्से में आकर रामचंद्र ने अपने बेटे प्रशांत की ओर रिवॉल्वर तान दी लेकिन उसकी पत्नी विनोदा अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी, तभी रामचंद्र ने ट्रिगर दबा दिया और गोली लगने से विनोदा की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: Maha kumbh Latest Update: कड़कड़ाती ठंड में 108 बार गंगा में डुबकी.. 7 पीढ़ियों का पिंडदान, महाकुंभ में नागा साधु बने 1500, जानें कैसे हुआ दीक्षा संस्कार 

इसके बाद रामचंद्र ने रबर शीट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला घर में रखा तेजाब स्वयं खा लिया और कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक यतीश ने बताया कि मृत दंपति के बेटे प्रशांत की शिकायत पर सुलिया थाने में मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।