पत्नी को बेचने निकला लेकिन दाम के बजाए मिल गई जेल की हवा…जानिए माजरा
पत्नी को बेचने निकला लेकिन दाम के बजाए मिल गई जेल की हवा...जानिए माजरा
नई दिल्ली। दो पत्नियों के झगडे में फ़से पति ने अपने घर की शांति के लिए एक नया रास्ता निकाला लेकिन रास्ता निकलने से पहले ही उसे जेल हो गई।घटना दिल्ली की है जहां दो पत्नियों के झगड़े से दुखी होकर एक शख्स ने अपनी एक पत्नी को जीबी रोड पर बेचने की कोशिश कर रहा था लेकिन अच्छी कीमत न मिलने के कारण उसने अपना प्लान बदल लिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सद्दाम हुसैन (29) के रूप में हुई। मामला कमला मार्केट इलाके का है।
ये भी पढ़ें –कुल्लू में भूस्खलन, चलती कार से कूदकर पर्यटकों ने बचाई जान
पुलिस के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले कमला मार्केट थाने के एसएचओ सुनील कुमार ढाका को सूचना मिली थी कि एक शख्स महिला को जीबी रोड पर बेचने की कोशिश में लगा है। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर ने खुद आरोपी से फोन कर महिला के बारे में पूरी डीटेल पूछी। आरोपी सद्दाम ने एसएचओ को खरीदार समझकर पत्नी को 1.50 लाख रुपये में बेचने की बात कही। इंस्पेक्टर ने सिपाही अनुज को आरोपी से महिला की डील करने के लिए भेजा। अनुज ने महिला का 1.20 लाख में सौदा पक्का कर लिया। सिपाही ने 10,000 रुपये अडवांस भी दे दिए। आरोपी को महिला के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन स्थित शिवाजी पार्क के पास बुलाया गया। बाकी पैसे वहीं पर देने के लिए कहा। आरोपी जैसे ही पत्नी को लेकर शिवाजी पार्क पहुंचा पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें –निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरा, मलबे में दबे लोगों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस ने जब सद्दाम से सारी बात जानने की कोशिश की तो ये बात सामने आई कि आरोपी की दो पत्नियां हैं। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है।जिससे परेशान होकर उसने एक पत्नी को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।इसी वजह से वह पानीपत से पत्नी को जीबी रोड के कोठे पर बेचने के लिए आया था। लेकिन उसे अच्छी कीमत नहीं मिलने के कारण उसने पत्नी को मारने का भी प्लान बना लिया था लेकिन उसी बीच ग्राहक बनी पुलिस सामने आ गई जिसके चलते उसके सरे प्लान में पानी फिर गया।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



