लखनऊ। Husband Put His Wife On Stake: जुए की लत ने ना जाने कितनों के घर बर्बाद किए हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के रामपुर जिले से सामने आया है जहां शाहबाद थाना क्षेत्र की एक महिला के पति ने जुए में हारकर उसे अपने दोस्तों के सामने दांव पर लगा दिया और उन दोस्तों ने मिलकर उसका यौन शोषण किया। जब महिला ने विरोध किया और अपने मायके चली गई, तो पति ने वहां जाकर न केवल उसे बुरी तरह पीटा, बल्कि उसकी उंगली भी तोड़ दी। बताया गया कि, पीड़िता तीन छोटे बच्चों की मां है।
पीड़ित महिला ने बताया, “मेरी शादी 2013 में हुई थी। मेरे ससुर और पति दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित करते थे। मेरा पति शराब और जुए की लत का शिकार है। उसने जुए में 12 बीघा जमीन और मेरे सारे गहने गंवा दिए और अंत में उसने मुझे भी अपने दोस्तों के सामने दांव पर लगा दिया। मैंने विरोध किया और 112 हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन पुलिस के आने पर वह भाग गया।
मामले में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने दोस्तों के सामने उसे अपमानित किया और जब उसने पानी मांगा, तो उसे पानी तक नहीं दिया गया। महिला ने कहा, “उसने मुझे पीटा और उसके दोस्त मेरे सामने ही मौजूद थे। जब मैंने मायके जाने का फैसला किया, तो वह वहां भी आ धमका और मेरी उंगली तोड़ दी। उसके दोस्तों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मेरे कपड़े फाड़ दिए। पड़ोसियों के जमा होने पर वे भाग खड़े हुए। ”
पीड़ित महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा, “मेरे तीन छोटे बच्चे हैं, और मैं चाहती हूं कि मेरा पति जो भी कुछ बचा है, वह बच्चों के लिए रखे। मैं चाहती हूं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।” महिला ने बताया कि वह अदालत में जाकर पूरी सच्चाई बताएगी, “जो कुछ उन्होंने मेरे साथ किया, वह शब्दों में बयान करना मुश्किल है। मैं सब कुछ कोर्ट में बताऊंगी।”
Husband Put His Wife On Stake: रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. उन्होंने कहा, “महिला ने बताया कि उसका पति जुआरी है, जिसने उनकी जमीन गंवा दी और उसे मारता-पीटता था। हमने केस दर्ज कर लिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”