सुषमा स्वराज के बारे में पति ने किया बड़ा खुलासा, सर्जरी के लिए तैयारी नहीं थे एम्स के डॉक्टर

सुषमा स्वराज के बारे में पति ने किया बड़ा खुलासा, सर्जरी के लिए तैयारी नहीं थे एम्स के डॉक्टर

  •  
  • Publish Date - November 5, 2019 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्ली। भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के तीन महीने बाद उनके पति स्वराज कौशन ने बड़ा खुलासा किया है। उनके मुताबिक एम्स में भर्ती डॉक्टर सुषमा स्वराज की किडनी ट्रांसप्लांट विदेश में कराना चाहते थे। लेकिन सुषमा की जिद पर डॉक्टरों ने उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया था।

पढ़ें- नाराज शख्स ने महिला तहसीलदार को कार्यालय में ही पेट्रोल डालकर जिंदा..

कौशल ने एक ट्वीट कर लिखा है कि ‘एम्स के डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी भारत में करने को तैयार नहीं थे, लेकिन सुषमा ने कहा कि ये राष्ट्रीय गौरव की बात है और उन्होंने विदेश जाने से मना कर दिया। उन्होंने अपनी सर्जरी की डेट फाइनल की और डॉक्टर मुकुट मिंज से कहा- डॉ. साहब आप सिर्फ इंस्ट्रूमेंट पकड़िए, कृष्णा मेरी सर्जरी आप करेंगे.’

पढ़ें- Watch Video: बीच बाजार में IED Blast, चपेट में आकर 4 पुलिसकर्मी सहि…

बता दें कि दिसंबर 2016 में सुषमा स्वराज का AIIMS में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। सर्जरी के बाद वे बेहद खुश थीं. उनके पति ने लिखा है, ‘सर्जरी के अगले दिन कुर्सी पर बैठ कर वो मुस्कुरा रही थी। उन्होंने कहा कि अगर हम विदेश जाएंगे तो हमारे डॉक्टरों और अस्पतालों पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा’

पढ़ें- 15 दिन के भीतर श्रीनगर में दूसरी बार आतंकियों ने किया Grenade Attac..

आपस में ही भिड़ गए भाजपा नेता, गंदी गालियों का वीडियो वायरल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qAVXIF8H5Jk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>