क्लीनिक में युवक को दिल दे बैठी नर्स, दोनों ने कर ली थी शादी… और फिर पति ने दिया खौफनाक घटना को अंजाम
क्लीनिक में नर्स ने प्रेमी दे बैठी दिल, दोनों ने कर ली थी शादी... Husband killed his wife after marriage, this reason came to the fore
बुलंदशहरः Husband killed his wife उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी नर्स पत्नी का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर पत्नी की हत्या की है। आरोपी पति ने पत्नी के क्लीनिक में वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।
Read more : जगन्नाथ पुरी मंदिर में दर्शन हुआ आसान, RTPCR जांच और वैक्सीन प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म
Husband killed his wife मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने महिला की हत्या की है उसकी मुलाकात हापुड़ के एक निजी अस्पताल में हुई थी, जहां महिला काम करती थी। यहीं पर मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक व्यक्ति से महिला को प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। शादी कुछ दिनों बाद ही दोनों आपस में झगड़ने लगे थे। दोनों के बीच मारपीट भी शुरू हो गई थी। पुलिस ने बताया कि महिला बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र के बराल गांव में रहने लगी, जहां उसने एक निजी क्लीनिक भी खोला था। शनिवार को पति गुस्से में उसके क्लीनिक पहुंचा और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी।
Read more : चुनावी सभा में दलित नेता ने छुए मोदी के पैर, बदले में पीएम ने किया ऐसा कि फटी रह गईं आंखे
जान बचाने के लिए 100 मीटर दूर तक भागी थी पूनम
वारदात के बाद आरोपी भाग निकला था। जबकि, महिला गांव में ही अपने एक साथी क्लीनिक संचालक के क्लीनिक की ओर दौड़ी। वह करीब 100 मीटर तक जाकर गिर गई। जिसे ग्रामीणों ने क्लीनिक पर पहुंचाया। लेकिन, उसकी मौत हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने उससे पूछा कि उसे किसने मारा, तो उसने अपने पति का नाम लिया और बताया कि गले पर दो बार वार किया था। यह बात बताते समय ही उसकी मृत्यु हो गई।

Facebook



