Jeth ne Bahu ko Pela Chote Bhai ki Patni ke sath Manaya Rangraliyan

पति के काम पर जाते ही जेठ का मन बहलाती थी पत्नी, एक दिन युवक ने दोनों को पकड़ लिया रंगे हाथों

पति के काम पर जाते ही जेठ का मन बहलाती थी पत्नी, एक दिन युवक ने दोनों को पकड़ लिया रंगे हाथों! Husband Caught Wife With Older Brother

Edited By :  
Modified Date: April 24, 2023 / 03:57 PM IST
,
Published Date: April 24, 2023 3:30 pm IST

नोएडा: Husband Caught Wife With Older Brother  नोएडा में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 14- ए के पास सोमवार सुबह सेक्टर -27 में रहने वाले धर्मा धामी (45) का शव मिला और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

Read More: गांव में 15 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, दर्जनों मकानों को किया क्षतिग्रस्त 

Husband Caught Wife With Older Brother उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और जब उसने उसके छोटे भाई किशन धामी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके बड़े भाई का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था।

Read More: Maruti suzuki Fronx Price: अब आम आदमी भी ले सकेगा SUV का मजा, Maruti ने Swift की कीमत पर लॉन्च की दमदार SUV

चंदर के अनुसार इसी कारण किशन ने अपने बड़े भाई की हत्या कर शव को सेक्टर 14 के पास फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि एक घंटे के अंदर हत्या का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने इनाम देने की घोषणा की है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers