पत्नी को गुजारा भत्ता देने की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता पति, यह दायित्व: कोर्ट

पत्नी को गुजारा भत्ता देने की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता पति, यह दायित्व: कोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 27, 2021 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने अलग रह रही पत्नी को अंतरिम गुजारा भत्ता देने के आदेश को चुनौती देने वाली एक व्यक्ति की अपील को खारिज करते हुए कहा कि विधिपूर्वक विवाह करके लाई गई पत्नी को गुजारा भत्ता देना पति का सामाजिक तथा कानूनी दायित्व है और वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता।

Read More: सीएम शिवराज ने दिया जनता के नाम संदेश, कहा- हम सब की व्यवस्था करेंगे, इसकी चिंता आप न करें

हालांकि अदालत ने कहा कि चूंकि पत्नी पढ़ी-लिखी है लिहाजा उसे भी अपने लिये कोई नौकरी ढूंढनी चाहिये और घर में खाली बैठकर अपनी प्रतिभा को बर्बाद नहीं होने देना चाहिये। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा ने कहा कि मजिस्ट्रेट अदालत का यह आदेश सही है कि पति अपनी पत्नी को अंतरिम गुजारे भत्ते के तौर पर प्रतिमाह 20 हजार रुपये प्रदान करे।

Read More: होलिका दहन और पूजन के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जानिए

अदालत ने 25 मार्च को पारित आदेश में कहा, ”स्थापित कानून के अनुसार अपीलकर्ता (पति) विधिपूर्वक विवाह करके लाई गई पत्नी को गुजारा भत्ता देने की अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता। यह पत्नी के प्रति उसका सामाजिक तथा कानूनी दायित्व है।” सुनवाई के दौरान व्यक्ति के वकील ने दावा किया था कि उसकी पत्नी बिना किसी कारण ससुराल से चली गई और वापस आने से इनकार कर दिया।

Read More: प्रदेश में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, आंकड़ों ने उड़ाए होश, 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत

वकील ने कहा कि व्यक्ति 2019 से बेरोजगार है क्योंकि पढ़ाई करने के लिये उसने नौकरी छोड़ दी थी। लिहाजा निचली अदालत ने उसकी मौजूदा स्थिति तथा जिम्मेदारियों पर विचार किये बिना अंतरिम आदेश पारित किया। पत्नी के अधिवक्ता अमित कुमार ने दलील दी कि ससुराल में उसको कथित रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और अपने भाई के साथ रहने लगी।

Read More: ग्रामीण महिलाओं ने की लाखों की कमाई, होली के पहले घरों में बिखरे खुशहाली के रंग, कृषि विज्ञान केंद्रों के मार्गदर्शन से महिलाओं ने किया कमाल