Selfie Before Death: सेल्फी के ठीक बाद खींच ले गई मौत.. पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दे दी जान.. वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन..

Husband and wife took a selfie just before committing suicide सेल्फी के ठीक बाद खींच ले गई मौत.. पति-पत्नी ने गंगा में कूदकर दे दी जान.. वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 05:24 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 05:26 PM IST

Husband and wife took a selfie just before committing suicide : हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर और उसकी पत्नी मोना बब्बर ने गंगा नदी में कूकर जान दे दी है। दंपत्ति के आत्महत्या जैसी हृदयविदारक घटना से मृतक के परिवार सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मौत से पहले कपल ने बाकायदा सेल्फी ली और सुसाइड नोट भी छोड़ा। नोट में उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश, देखभाल के साथ आत्महत्या की वजहों का जिक्र किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्टिव हुई और घटनास्थल वाली जगह पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद पति सौरव की लाश बरामद कर ली गई। वही पत्नी के शव की खोजबीन की जा रही है।

Read More: Old Man Sex With Goat: रिटायर्ड अधिकारी का बेहद घिनौना कांड.. पहले बच्ची से की दरिंदगी फिर खूंटे से बंधी बकरी को बनाया हवस का शिकार, देखें Video

मौत से पहले ली सेल्फी

सुसाइड करने से पहले सौरभ बब्बर (35) ने अपनी पत्नी मोना के साथ एक सेल्फी ली और उसे सुसाइड नोट के साथ अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर भेज दिया और फिर दोनों पति-पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी।

कर्ज को बताई सुसाइड की वजह

Husband and wife took a selfie just before committing suicide : सौरभ बब्बर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं कर्ज के दलदल में इस तरह फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। मैं और मेरी धर्मपत्नी मोना अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। हमारी किशनपुरे वाली प्रॉपर्टी बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे नानी के घर रहेंगे। हमें और किसी पर भरोसा नहीं है। हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुंध ब्याज दीं है हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। इस दुनिया को अलविदा.

Read Also: Aadhar Card New Rules 2024: आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट, अब आसानी से नहीं बदलवा सकेंगे जन्मतिथि और नाम, सरकार ने लागू नए नियम

जेवेलरी का कारोबारी था मृतक

आपको बता दें कि सौरभ बब्बर काफी प्रसिद्ध व्यापारी था। पिछले कुछ समय से उसका व्यवसाय मुश्किलों में घिरा हुआ था। परिवार और दोस्तों का कहना है कि सौरभ और मोना ने कभी भी अपनी आर्थिक तंगी के बारे में किसी से खुलकर बात नहीं की थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp