Husband and wife took a selfie just before committing suicide : हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर और उसकी पत्नी मोना बब्बर ने गंगा नदी में कूकर जान दे दी है। दंपत्ति के आत्महत्या जैसी हृदयविदारक घटना से मृतक के परिवार सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। मौत से पहले कपल ने बाकायदा सेल्फी ली और सुसाइड नोट भी छोड़ा। नोट में उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश, देखभाल के साथ आत्महत्या की वजहों का जिक्र किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी एक्टिव हुई और घटनास्थल वाली जगह पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद पति सौरव की लाश बरामद कर ली गई। वही पत्नी के शव की खोजबीन की जा रही है।
सुसाइड करने से पहले सौरभ बब्बर (35) ने अपनी पत्नी मोना के साथ एक सेल्फी ली और उसे सुसाइड नोट के साथ अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर भेज दिया और फिर दोनों पति-पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी।
Husband and wife took a selfie just before committing suicide : सौरभ बब्बर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं कर्ज के दलदल में इस तरह फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। मैं और मेरी धर्मपत्नी मोना अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। हमारी किशनपुरे वाली प्रॉपर्टी बच्चों के लिए है। हमारे दोनों बच्चे नानी के घर रहेंगे। हमें और किसी पर भरोसा नहीं है। हमारे लेनदारों को हमने अंधाधुंध ब्याज दीं है हम अब और नहीं दे पा रहे हैं। इस दुनिया को अलविदा.
आपको बता दें कि सौरभ बब्बर काफी प्रसिद्ध व्यापारी था। पिछले कुछ समय से उसका व्यवसाय मुश्किलों में घिरा हुआ था। परिवार और दोस्तों का कहना है कि सौरभ और मोना ने कभी भी अपनी आर्थिक तंगी के बारे में किसी से खुलकर बात नहीं की थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
UP में सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर ने कर्ज के चलते पत्नि मोना सहित हरिद्वार की गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले ऑन the स्पॉट सेल्फी भी ली। उसे दोस्तों को व्हाट्सअप पर सेंड किया। इसके बाद दोनों कूद गए। सुसाइड नोट में साफ लिखा कि कर्ज बहुत ज्यादा हो… pic.twitter.com/wQ6cDGoSQh
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 12, 2024
असम की खदान में फंसे हुए पांच श्रमिकों की तलाश…
59 mins ago