जयपुर, 29 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के पाली जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में रविवार सुबह पति-पत्नी कमरे में मृत पाये गये। यह जानकारी पुलिस ने दी।
थानाधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान इलाके में शहीद नगर निवासी घेवर दास (53) और उनकी पत्नी इंद्रा देवी (48) अपने कमरे में मृत पाये गये।
उन्होंने बताया कि वे कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे, संभवत: उनकी मौत दम घुटने से हुई है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण अंगीठी के कारण दम घुटना बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)