Hurt by gang rape, victim commits suicide, police accused of negligence in investigation

Crime News : गैंगरेप से आहत पीड़िता ने दी जान, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का लगा आरोप, 10 दिन पहले दो युवकों ने लूटी थी इज्जत

गैंगरेप से आहत पीड़िता ने दी जान, पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने का लगा आरोपः Hurt by gang rape, victim commits suicide, police accused of negligence in investigation

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2024 / 11:35 PM IST, Published Date : April 5, 2024/11:30 pm IST

जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सूरतगढ़ शहर में अस्पताल के शवगृह के बाहर धरना दिया।

Read More : बार-बार ससुराल छोड़कर चली जाती थी पत्नी, हाईकोर्ट ने बताया पति के साथ क्रूरता, तलाक को किया मंजूर 

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 25 मार्च को तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था और 26 मार्च को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपने घर में फंदा लगा लिया, जिसके बारे में बृहस्पतिवार सुबह पता चला। उन्होंने बताया कि परिजनों और स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शवगृह के बाहर धरना दिया और मामले को सुलझाने के लिए पुलिस तथा प्रशासन के साथ कई दौर की बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि ‘‘ वे अब पोस्टमॉर्टम के लिए सहमत हो गए हैं।’’

Read More :  IBC24 Shakti Samman 2024: अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाली 25 विशिष्ट महिलाओं का सम्मान, IBC24 के मंच पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने किया सम्मानित 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने कुछ दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे बचा लिया। इसके बाद ही उसने सामूहिक दुष्कर्म के बारे में परिजनों को बताया और 25 मार्च को राजियासर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि परिजनों के आरोपों की विस्तृत जांच कर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp