श्रीनगर, 13 दिसंबर (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें नजरबंद करके जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने से रोका गया है।
यह लगातार दूसरा शुक्रवार है जब मीरवाइज को शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने से कथित तौर पर रोक दिया गया है।
फारूक के आरोप पर पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है।
हुर्रियत अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “लगातार दूसरे शुक्रवार को जामा मस्जिद जाने से रोका गया। मैं अपने कर्तव्य के अनुसार लोगों के मुद्दों और चिंताओं के बारे में बात करता हूं, लेकिन इससे अधिकारी घबरा जाते हैं और असहज हो जाते हैं और मुझे नजरबंद कर देते हैं।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बंगाल: कूड़े के ढेर में शव का कटा हुआ सिर…
19 mins agoदिल्ली के छह स्कूलों में बम की धमकी से दहशत,…
24 mins ago